समैया पागे/बीजापुर : छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ विकास खंड शाखा भैरमगढ़ के द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षकों को के डी राय संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में श्रीफल शाल भेंट कर सम्मानित कर बिदाई दी गई इस अवसर पर विकास खंड शाखा भैरमगढ़ के अध्यक्ष शिव कुमार समरथ सचिव एन के शोरी कोषाध्यक्ष के के देवांगन जिला सचिव एच के झाड़ी मोहन राय संगठन मंत्री एम आर कुपाल उपाध्यक्ष एन के ओट्टी एम आर मरकाम विजय कुमार ओयाम खण्ड स्रोत समन्वयक अश्वनीकुमार कश्यप मंडल संयोजक जे आर शोरी सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी आर एन पाण्डेय भैरमगढ़ के सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।
के. डी. राय के अध्यक्षता में सेवानिवृत्त शिक्षकों श्रीफल भेंट कर बिदाई दी गई
