प्रांतीय वॉच

मंत्री लखमा के हाथों मोहन को मिली इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा:  उद्योग मंत्री कवासी लखमा के हाथों सगुनघाट के मोहनसिंह ठाकुर को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल पाकर खुश और आत्मविश्वास से भरपूर दिखे। दो दिन पहले ही उद्योग मंत्री लखमा जब सगुनघाट में विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे थे, तब यहां के स्थानीय निवासी मोहन ने अपने पैरों की लाचारी को देखते हुए इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल की मांग की थी। श्री लखमा ने अपना वादा पूरा करते हुए आज सुकमा के विश्राम भवन में मोहन को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल सौंपा। मोहन ने बताया कि लगभग पांच साल पहले वे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे, तब फिसलकर गिर गए थे। इस कारण उनके पैरों में चोट लगी थी और नस में समस्या हो गई थी। इस कारण वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे और उनकी दिनचर्या बहुत अधिक प्रभावित हो गई थी। अब इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल के मिलने आसपाससनी से जा सकेंगे और दिनचर्या भी सामान्य हो जाएगी। उद्योग मंत्री द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के मोहन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *