बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: उद्योग मंत्री कवासी लखमा के हाथों सगुनघाट के मोहनसिंह ठाकुर को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल पाकर खुश और आत्मविश्वास से भरपूर दिखे। दो दिन पहले ही उद्योग मंत्री लखमा जब सगुनघाट में विकास कार्यों की सौगात देने पहुंचे थे, तब यहां के स्थानीय निवासी मोहन ने अपने पैरों की लाचारी को देखते हुए इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल की मांग की थी। श्री लखमा ने अपना वादा पूरा करते हुए आज सुकमा के विश्राम भवन में मोहन को इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल सौंपा। मोहन ने बताया कि लगभग पांच साल पहले वे आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े थे, तब फिसलकर गिर गए थे। इस कारण उनके पैरों में चोट लगी थी और नस में समस्या हो गई थी। इस कारण वे चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे और उनकी दिनचर्या बहुत अधिक प्रभावित हो गई थी। अब इलेक्ट्रिक ट्राइसिकल के मिलने आसपाससनी से जा सकेंगे और दिनचर्या भी सामान्य हो जाएगी। उद्योग मंत्री द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के मोहन ने आभार व्यक्त किया।
- ← मंत्री लखमा ने लगाई सौगातों की झड़ी: केरलापाल, चिकपाल और दोरनापाल में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग का गजब कारनामा, ग्रामीणों की प्यास बुझाने बोर तो खोद दिया पर हैण्डपंप लगाना भूल गए →