रायपुर वॉच

अस्पताल जा रही नर्स से चलती स्कूटर में छिना पर्स, पीछे न करे ये सोचकर बदमाशों ने गाड़ी को दिया धक्का, महिला घायल

Share this

भिलाई : ट्विनसिटी में झपटमारों के बढ़ते आतंक से राह चलते लोग भयभीत है। सेक्टर-9 अस्पताल ड्यूटी पर जा रही महिला नर्स की चलती स्कूटर से झपटमारों न पर्स लूट लिया। बाइक पर पहुंचे लुटेरे ने पहले नर्स की स्कूटर से उसका पर्स झपट लिया फिर उसकी स्कूटर को धक्का मार दिया। नर्स स्कूटर सहित सड़क पर गिरी। उसके पैर में गंभीर चोट आई। इधर झपटमार भाग गए।

ड्यूटी जा रही थी नर्स
नर्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। भिलाई नगर थाना पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह 6 बजे की है। न्यू आदर्श नगर जोन-1, सडक-2सी, मकान-274 निवासी संगीता सैमुअल (34 वर्ष) पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र सेक्टर-9 में स्टाफ नर्स है। घर से सुबह करीब 5.50 बजे स्कूटर पर सवार हो कर तालपुरी रोड होते हुए अस्पताल जा रही थी। पेट्रोल पंप के पास पहुंची। जहां उसके पीछे से बिना नम्बर प्लेट की बाइक से दो युवक पहुंचे।

बदमाशों ने गाड़ी को पैर मारकर गिराया
बदमाशों ने पीछा करके नर्स संगीता की स्कूटर में रखे पर्स को झपट लिया। पीछे बैठा युवक ने उसकी स्कूटर पर पैर मारकर गिरा दिया। वह सड़क पर पड़ी रही और लुटेरे मौके से भाग गए। महिला के पर्स में रखा सेल का गेट पास, ओपीडी बुक, ड्राईविंग लायसेंस और पीपीएफ का पासबुक ले गए। संगीता ने घटना की जानकारी अपने भाई संजीव कुमार सैमुअल को दी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भ्र्ती कराया गया।

मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार
भिलाई में राह चलते मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल जब्त कर कार्रवाई की गई। सुपेला टीआई सुरेश धु्रव ने बताया राजनांदगांव निवासी सौरभ दास मानिकपुरी नंदई चौक में चोरी की मोबाइल बेचने के फि राक में ग्राहक तलाश रहा था। संदेह पर उसे पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि भिलाई से दो मोबाइल चोरी किया है। आरोपी के पास से दोनों मोबाइल बरामद किया गया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *