प्रांतीय वॉच

संतान की लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर ममता धनंजय क्षत्री हल षष्ठी व्रत रखकर पूजा अर्चना की

Share this

संतोष ठाकुर/तखतपुर। संतान की लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर आज माताओं ने हल षष्ठी व्रत रखकर पूजा अर्चना की। वही जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ममता धनंजय क्षत्री ने अपने निवास मे हलषष्ठी व्रत मे की पूजा अर्चना कर संतान की लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन की कामना। इस बार हलछठ पूजन व व्रत 28 अगस्त दिन शनिवार को मनाया गया।श्रीमती क्षत्री जी ने बताया कि पूजा में पसहर के चावल, महुआ व दही आदि का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस पूजा में सतनजा यानी कि सात प्रकार का भुना हुआ अनाज चढ़ाया जाता है। इसमें भूने हुए गेहूं, चना, मटर, मक्का, ज्वार, बाजरा, अरहर आदि शामिल होते हैं। इसके बाद हलषष्ठी माता की कथा सुनने का भी विधान है। इस दिन भैंस का दूध,दही, घी चाहिए। कथा में ग्वालिन ने गाय के दूध को भैंस का बताकर सबको दूध बेच दिया। इससे छठ माता को क्रोध आया और उन्होंने उसके बेटे के प्राण हर लिए। ग्वालिन जब लाैटकर आई तो रोने लगी और अपनी गलती का अहसास किया। इसके बाद सभी के सामने अपना गुनाह स्वीकार पैर पकड़कर माफी मांगी। इसके बाद हल छठ माता प्रसन्न हो गई और उसके पुत्र को जीवित कर दिया। इस वजह से ही इस दिन पुत्र की लंबी उम्र हेतु हल छठ का व्रत व पूजन होता है।पूजा के अंत में पसहर चावल का भात, बिना हल चले जमीन से उपजे भाजी सात प्रकार का उपयोग करते हैं।अंत में माताएं संतान को छुही का पोता मारती हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *