संतोष ठाकुर/ बिलासपुर। संतान की लंबी उम्र और दीर्घायु जीवन की कामना को लेकर आज माताओं ने हल षष्ठी व्रत रखकर पूजा अर्चना की। हलछठ पूजन व व्रत 28 अगस्त दिन शनिवार को मनाया गया । वही राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने अपने निवास बिलासपुर मे हल षष्ठी व्रत रखकर विधि विधान से पूजा अर्चना की यह हलषष्ठी का व्रत उनके लिए विशेष रहा। इसी वर्ष उन्हें कन्या रत्न की प्राप्ति हुई है। हर्षिता पाण्डेय ने अपनी बिटिया उत्हर्षिका के उत्तम स्वास्थ्य, कुशलता, और दीर्घ आयु की मनोकामना के लिए आज यह व्रत किया है । श्रीमती हर्षिता पांडेय ने प्रदेश की समस्त माताओं को हलषष्ठी व्रत पूजन की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हलषष्ठी माता की कृपा सभी के बच्चों एवं घर परिवार पर हमेशा बनी रहे ।
हल षष्ठी व्रत रखकर हर्षिता पांडेय ने की पूजा अर्चना
