- 8 घंटे की चक्का जाम से राहगीर व यात्री होते रहे पूरे दिन परेशान, एसडीएम के आश्वासन के बाद आंदोलन हुआ खत्म
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कांडेकेला के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज शनिवार को सरपंच नन्दकिशोर कोमर्रा, तत्कालिन सचिव दुरुप सिंग सोनवानी एवं रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर सुबह 07 बजे से नेशनल हाईवे देवभोग रायपुर 130 सी में सड़क के उपर बैठ कर चक्काजाम प्रारंभ कर दिया। कांडकेला से धुरवागुड़ी नेशनल हाइवे 130 पर सुबह से अनिश्चितकालीन चक्का जाम पर बैठे सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरूष सरपंच सचिव रोजगार सहायक को तत्काल बर्खास्त कर शासकीय राशियों का गबन करने वाले सरपंच सचिव रोजगार सहायक के ऊपर एफआईआर के मांग पर अड़े रहे चक्का जाम के चलते देखते ही देखते नेशनल हाइवे धुरवागुड़ी धरना स्थल की दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गई जिसमें सवार यात्रियों व राहगीरो को भूख प्यास मे भारी परेशान होना पड़ा। नेशनल हाइवे धुरवागुड़ी में चक्का जाम की सूचना मिलने पर मैनपुर तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैनपुर नरसिंह ध्रुव व आला अधिकारी धरना स्थल धुरवागुड़ी पहुचे जहा सड़क जाम करके बैठे ग्राम पंचायत कांडकेला के ग्रामीणों को घन्टो तक समझाने की कोशिश की गई लेकिन अपनी मांग पर अड़े ग्रामीण जब तक सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही नही होगी तब तक वे सड़क से नही हटने की बात कहने लगे जिसकी जानकारी तहसीलदार मैनपुर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर सूरज साहू को दी गई।
वही कांडकेला के ग्रामीणों के द्वारा सरपंच सचिव व रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे ग्रामीणों को समर्थन देने बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक व संसदीय सचिव, भाजपा जिला महामंत्री व जनपद सदस्य पुनितराम सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा गरियाबंद जिला अध्यक्ष डॉ योगिराज माखन कश्यप, गोहरापदर मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर भी धरने पर बैठे ग्राम कांडकेला ग्रामीणों के समर्थन में धरना स्थल पहुचे। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा जमकर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे ग्रामीणों का आरोप है कि जानबूझकर कांडकेला सरपंच के खिलाफ कार्यवाही को रोका गया है जबकि जांच की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और ग्राम कांडकेला के सरपंच द्वारा 40 लाख का फर्जी बिल लगाकर पैसा निकाले जाने की बात जांच टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन में लिखा गया है उसके बाद भी सरपंच के उपर कोई कार्यवाही नही होना से ग्रामीण काफी खफा थे ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच सचिव व रोजगार सहायक के उपर कार्यवाही नही होने के कारण कांडकेला के ग्रामीणों ने 20 अगस्त को नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करने का अल्टीमेटम दिया गया था जिसपर 19 अगस्त को मैनपुर तहसीलदार व मैनपुर सी ई ओ द्वारा ग्राम कांडकेला पहुचकर सरपंच सचिव के उपर तीन दिन में कार्यवाही करने की बात की गई थी अधिकारियों द्वारा दिये गए आश्वासन के बाद ग्रामीणों द्वारा सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही के लिए सात दिनों का समय दिया था और उसी समय ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों को बता दिया गया था कि अगर सात दिन के बाद भी अगर कार्यवाही नही हुई तो ग्राम पंचायत कांडकेला के ग्रामीण धुरवागुड़ी पहुचकर नेशनल हाइवे पर चक्का जाम करेंगे लेकिन अधिकारियों द्वारा दी गई समय पर सरपंच सचिव व रोजगार पर कार्यवाही नही होने से आज शनिवार को मजबूरन बड़ी संख्या में ग्रामीण धुरवागुड़ी पहुचकर नेशनल हाइवे पर धरने पर बैठ गये है।
वही मामले को लेकर मैनपुर के अनुविभागीय अधिकारी सूरज साहू धुरवागुड़ी पहुचे और ग्रामीणो से सरपंच सचिव व रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम को खत्म करने का आग्रह किया लेकिन धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम पंचायत कांडकेला के ग्रामीण इस बात पर अड़ गये की ग्राम पंचायत कांडकेला के सरपंच को तुरंत बर्खास्त करने की मांग लिखित रूप में मांगने लगे। काफी लंबे समय तक ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच चली बात नही बनने पर बिन्द्रानवागढ़ के पूर्व भाजपा विधायक व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, जिला महामंत्री व जनपद सदस्य पुनीत सिन्हा, भाजपा युवा मोर्चा के गरियाबंद जिला अध्यक्ष डॉ योगिमाखन कश्यप, गोहरापदर भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी से सरपंच के उपर धारा 40 के तहत मामला कायम करने की बात रखी गई जिसपर अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर सूरज साहू द्वारा ग्राम पंचायत कांडकेला के सरपंच के खिलाफ तत्काल धारा 40 का मामला कायम कर सरपंच को बर्खास्त करने के लिए एक माह का समय मांगा गया जिसके बाद दोपहर लगभग 2.30 बजे के आसपास ग्रामीणों द्वारा चक्का जाम को खत्म किया गया। वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत अपने दलबल के साथ धरना स्थल पहुच गए चक्का जाम के बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों को देखते हुए मैनपुर पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी रूपेश कुमार डांडे, देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल भी दलबल के साथ चक्का जाम व धरना प्रदर्शन स्थल पहुच गये।