जगदलपुर/दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी ने शनिवार को जिला अस्पतला में अचानक दबिश दी। यहां OPD के समय ड्यूटी से नदारद मिले 6 डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देख स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी फटकार लगाई। इस दौरान मरीजों को देने वाले खाना की गुणवत्ता भी परखी। मरीजों को पीने के लिए गर्म पानी देने के निर्देश दिए। शिकायत पेटी में डाले गए आवेदनों को भी देखा। दरअसल, दंतेवाड़ा जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी। जिसपर एक्शन लेते हुए कलेक्टर ने शनिवार की सुबह OPD समय में अचानक दबिश दी। सुबह-सुबह कलेक्टर को देख अस्पताल में हड़कंप भी मच गया। यहां कलेक्टर ने सबसे पहले अस्पताल में डॉक्टरों के अटेंडेंस रजिस्टर की जांच की। फिर OPD तरफ गए, जहां कई मरीज डॉक्टरों के इंतजार में बैठे हुए थे। हालांकि इस दौरान इक्का-दुक्का डॉक्टर जरूर थे जो पेशेंट देख रहे थे, लेकिन शेष 6 डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे। इसके साथ ही अस्पताल परिसर व शौचालय में पसरी गंदगी को देख अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और जल्द से जल्द सफाई कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने वार्ड में पहुंचे उनसे बात की और उनकी समस्या जानी। इसके साथ ही अस्पताल में रखी शिकायत पेटी को खुलवाया और उसमें रखे आवेदनों को देखा। जिसमें ज्यादातर अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर आवेदन लोगों ने डाले थे। यह देख उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात का ख्याल रखें कि अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होए।
कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, OPD ड्यूटी से गायब थे डॉक्टर, अव्यवस्थाएं देख अफसरों को लगाई फटकार, ड्यूटी से गायब 6 डॉक्टरों को नोटिस
