- 50 हजार रूपये नगद व सोने चांदी के आभूषण को किया था पार, एक माह बाद हुए गिरफ्तार
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : एक माह पूर्व थाना मैनपुर अंतर्गत ग्राम मैनपुर कला के एक ग्रामीण के घर आलमारी मे रखे 50 हजार रूपये नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने वाले आरोपियों को आखिर मैनपुर पुलिस ने पकड़ ही लिया और अब आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही किया जा रहा है। मैनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर ग्राम मैनपुर कला निवासी निहाल सिंग पिता स्व. सुन्दर सिंह नेगी उम्र 71 वर्ष ने दिनांक 29.07.2021 को मैनपुर थाना मे उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.07.2021 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर में रखे आलमारी खोलकर उसमें रखे 50 हजार रूपये तथा आभूषण जिसमें जांदी का करधन, ऐठी, पहुंची तथा सोने के झुमके, एक नग नेकलेस चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 52/21 धारा 454, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्ष वर्धन सिंह बैस एवं हमराह स्टॉफ के संदेह के आधार पर ग्राम मैनपुरकला के दीपक तिवारी के राईस मिल मे रह रहे संदेही लड़की लेश कुमारी एवं उसके पति सुजल नंदवाना उर्फ गोविद नंदवाना पिता दिनेश नंदवाना उम्र 24 वर्ष साकिन आदर्श नगर थाना कुल्हाड़ी जिला कोटा राजस्थान से चोरी के संबंध मे पूछताछ करने पर बताये कि ढेड़ वर्ष पूर्व पब्जी गेम खेलते हुए दोनो एक दुसरे के संपर्क मे आयी जिस पर दोनो कि बात जरिये मोबाइल के होने लगी जिससे आरोपी युवक द्वारा लड़की को कहा गया कि वह उससे प्रेम करता है व शादी करेगा कि यह कहकर उसने लड़की लेश कुमारी पिता कुंदन नेगी उम्र 22 वर्ष को कोटा राजस्थान आने के लिये कहा साथ ही अपने घर से गहने तथा रूपये पैसे लेकर आने के लिये भी कहा जिसपर लड़की द्वारा उसे उसके पिता द्वारा किसी प्रकार का गहना उसकी शादी के लिये नही बनाना बताया किन्तु यह बताया कि उसके बड़े पिताजी के बहु के पास आलमारी में उसने गहने देखे है जिस पर आरोपी युवक द्वारा उसे गहने चोरी करक ले आने की बात कही गई कि आरोपी युवक के उकसाने पर लड़की ने अपने भाभी के कमरे की आलमारी खोलकर दिनांक 28.07.2021 को उसमें रखे 50 हजार रूपये तथा आभूषण जिसमें चांदी का करधन, ऐंठी, पहुंची तथा सोने के झुमके, एक नग नेकलेस चोरी कर अपने बैग मे रख लिया और चोरी किये गहने व पैसे को लेकर राजस्थान कोटा ले गई राजस्थान कोटा जाकर चोरी किये गये गहने को सोनार के दुकान कोटा राजस्थान में बेच देना बताये एवं गहने के बदले 1 लाख 12 हजार रूपयें देना बताये जिसमें से अधिक रकम को घूमने फिरने खाने पीने मे खर्च होना बताये है आरोपियों के विरूध्द पर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने व मेमोरण्डम कथन मे अपराध कारित करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस, प्रधान आरक्षक दिलीप सिन्हा, विनोद नरेटी, आरक्षक विक्रम साहू, बिरबल नेताम, नरेश निषाद, अजय राजपूत, पुरूषोेत्तम डहाटे एवं महिला स्टॉप गायत्री यादव की सराहनीय भूमिका रही है।