प्रांतीय वॉच

प्रवीण को जनभागीदारी समिति अध्यक्ष से हटाने पर भड़के छात्र को उमेश से उम्मीद

Share this

टीकम निषाद/देवभोग : छात्र छत्राओ की हर छोटी बड़ी समस्या को उच्च स्तर पर रखने वाले शासकीय महाविद्यालय अध्यक्ष प्रवीण बांबोड़े को महाविधालय जनभगी दारी अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कालेज के छात्रों मै काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। बकायदा छात्रों महाविधालय परिसर के बाहर प्रवीण के समर्थन मे जमकर नारेबाजी किया और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा इसके अलावा करीब 30 मिनट तक कालेज पर राजनीति बंद करने और प्रवीण को वापस अध्यक्ष बनने की मांग करते रहे। कियोकी प्रवीण बांबोडे बीते कई माह से कालेज की समस्या को उच्च शिक्षा मंत्री प्रभारी मंत्री को अवगत कराकर निराकरण के लिए पहल करते नजर आए हैं । शायद यही वजह है कि पूर्व प्रभारी मंत्री ताम्र ध्वज साहू एवम उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रवीण को अनुमोदन कर कालेज जनभगी दारी अध्यक्ष बनने के हरी झंडी दिया रहा । बावजूद इसके अब तरह तरह की ओछी राजनीति कर बीते 24 अगस्त को हटा दिया गया । जिससे नाराज छात्र अब आर पार की लड़ाई के मूड में दिखाई पड़ रहे हैं। कियोकि प्रवीण को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद कालेज का मौहल पर असर पड़ने की पूरी संभावना बन गई हैं। इसी तर्ज पर छात्र चेतन सोनवानी ने कहा की कालेज से लेकर ब्लाक की राजनीति मंत्रिस्तर से हो रहा है। इससे पार्टी को नुकसान उठाने के साथ कालेज के लिए भी अनुचित होगा कियौकी। प्रवीण बांबोड़े कालेज के छात्रों की समस्या को लेकर हमेशा लड़ाई लड़े है। चाहे वह बाउंड्री वॉल हो या फिर प्रोफेसर सीसी सड़क की बात हो ऐसे समस्या को लेकर विभागीय मंत्री के समक्ष रखकर निराकार के लिए पहल किया जा रहा है। ऐसे मे कालेज पर पार्टी राजनीति कर छात्रों उखसाने के बराबर है। तभी शांतिपूर्ण तरीके से महाविद्यालय का घेराव किया गया है। ताकि पार्टी के शीर्ष नेता अवगत होकर भेदभाव पर लगाम लगाए । हालाकि भड़के छात्र सीधा विभागीय मंत्री से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से जल्द अवगत कराने की बात कह रहे है।और यथावत परवीन को जनभागी दारी अध्यक्ष पद पर रखने की मांग करेंगे । कियोकी प्रवीण को हटाने के बाद कालेज से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। शायद यही वजह है। की अब इसकी चर्चा राजनीति गलियारों से होकर प्रदेश सत्तर पर भी शुरू हो गई है। इसके अलावा छात्रों का एक प्रतिनिधि दल प्रभारी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराकर प्रवीण को अध्यक्ष पद पर यथावत रखने की मांग करने की बात कही है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *