प्रांतीय वॉच

कोविड टीकाकरण के जागरूकता लाने हेतु धार्मिक संगठनों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ यूनिसेफ ने बैठक आयोजित की 

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर: काँकेर जिले में कोविड टीकाकरण को बढ़ावा देने में लोगो की सहभागिता के उद्देश्य से यूनीसेफ द्वारा जिले के धार्मिक , व्यापारिक, सामाजिक संगठन ,सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्काउट गाइड ,राष्ट्रीय सेवा योजना , रेड क्रॉस व जनप्रतिनिधियों की बैठक 23.08 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला काँकेर कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में यूनीसेफ से कम्युनिकेशन कंसल्टेंट स्टेट राहिल सूबेदार व डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डीनेटर रेहाना तबस्सुम व जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रवीण प्रताप सिंह जी मौजूद रहे।बैठक में यूनीसेफ से राहिल सूबेदार जी ने कहा कि लोगो को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने में जिले के प्रमुख लोगो की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हैं जिले के सामाजिक कार्यों के साथ साथ आप टीकाकरण के लिए लोगो को प्रेरित करने में भी निभाएं ताकि हम अपने समुदाय को वैश्विक महामारी से बचा सके। जिला समन्वयक रेहाना तबस्सुम ने कहा कि टीकाकरण को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने में व टीकाकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें ,जागरूकता के लिए अपने विभिन्न मंच से कार्य करें ताकि हम शासन के राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभा सकें। उपस्थित लोगों द्वारा टीके की अनुपलब्धता के विषय मे कहे जाने पर उन्होंने कहा कि शासन के बड़े कार्यक्रमों में कुछ गैप आना सामान्य बात है लेकिन इसके बावजूद हमे डिमांड जनरेट करना है सप्लाई का काम सरकार कर रही है।बैठक में उपस्थित जिले वासियों ने एक सूचना केंद्र की स्थापना की बात कही ताकि कोविड टिकाकरण स्थल व उपलब्धता के विषय मे उचित जानकारी उन्हें मिल सके व टीकाकरण कराने के लिए जिलेवासियों को भटकना न पड़े।कार्यक्रम में जिले से हरनेक ओजला, वाजिद खान, सुरेश वर्मा,यासीन किरानी,आबिद खान ,ज्ञानेश चतुर्वेदी, खेमनारायण शर्मा,वैभव मेश्राम, सुरेशचंद्र श्रीवास्तव ,नवरतन साव, हेमेंद्र साहसी ,शिल्पी साहू,ओमप्रकाश सेन,प्रदीप कुलदीप,अजय भासवानी, विवेकदास मानिकपुरी,इसहाक भाई मौजूद रहे.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *