प्रांतीय वॉच

दुर्ग के युवक की केशकाल के पास जलप्रपात में डूबने से मौत

Share this
  • मृतक अनस भी कुंडनुमा गड्ढे में नहाने उतर गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था।

कोंडागांव/केशकाल। छत्‍तीसगढ़ में नीमदरहा जलप्रपात गए चार दोस्‍तों में से एक दोस्‍त की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सोमवार को केशकाल से लगभग 16 किलोमीटर दूर स्थित नीमदरहा जलप्रपात (लिंगों जलप्रपात) में चार दोस्त पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान जिसमें नीमदरहा जलप्रपात में पहुंचे चारों युवकों में से एक की जलप्रपात में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शोएब खान, शेख अमीन, मुशर्रफ शेख तीनों निवासी केशकाल और अनस निवासी दुर्ग नीमदरहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान केशकाल के तीन युवक झरना में उतरकर नहाने लगे, इस बीच अनस भी कुंडनुमा गड्ढे में नहाने उतर गया, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। इसके चलते गहरे पानी में डूब गया। सोमवार को देर शाम युवक अनस पिता रउफ उम्र 22 वर्ष निवासी तकिया पारा दुर्ग का शव जलप्रपात से बाहर निकाल गया। इसके बाद शव को पीएम के लिए केशकाल के चीरघर भेजा गया। पुलिस ने मामले की सूचना स्‍वजनों को दी। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक अनस केशकाल में मेहमान के रूप में पहुंचा था, मौत की जानकारी मिलते ही स्‍वजन दुर्ग से सोमवार रात को ही लगभग नौ बजे केशकाल पहुंचे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *