प्रांतीय वॉच

अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण     

Share this
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। निपुण भारत अभियान” अंतर्गत “अंगना म शिक्षा “कार्यक्रम अंतर्गत  छत्तीसगढ़ राज्य के 400 महिला शिक्षिकाओं ने प्रारंभ किया था, कोरोना के कारण कुछ रुकावट आ गया था जिसे पुनः शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इसे सभी स्कूलों में लागू किया गया है। अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  शिक्षक शिक्षिकाओं के माध्यम से (5 से 8 साल )मतलब कक्षा 1ली से 3री तक के बच्चो की माताओं को स्कूल में कम से कम 10 माताओं को बुलाकर 10 बिंदुओं में  से 3 बिंदुओं पर चर्चा  (प्रशिक्षित )कर बच्चो में भाषायि कौशल के विकास हेतु  स्वप्रेरित करना है।10 बिंदुओं को  एक ही बार नबताकर अलग अलग चरणों में पूरा करना है।इसके अंतर्गत मास्टर ट्रेनर  शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा के प्रधान पाठक जगन्नाथ प्रसाद देवांगन(राज्यपाल पुरस्कृत , राज्य स्वच्छता प्रथम पुरस्कार विजेता 2020  छत्तीसगढ़ ,मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार विजेता) द्वारा संकुल केंद्र खैरा के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।इसी कड़ी में चंद्र कुमार साहू (मास्टर ट्रेनर) के रूप में उपस्थित थे।प्रशिक्षण के दौरान देवांगन ने बताया  कि बच्चों के शिक्षा पर पड़े भारी प्रभाव एवम् तीसरी लहर की आशंका से घर में ही बच्चो को माताओं द्वारा रसोई घर की सामग्री (सहायक सामग्री बनाकर) व विभिन्न गतिविधियों से खेल खेल में बच्चो को गणितीय एवम् भाषाई ज्ञान प्रदान करने हेतु विकासखंड के संकुल स्तर पर सभी संकुलों में शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इसके बाद शिक्षकों द्वारा ग्राम की माताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में रमेश कुमार पैकरा  संकुल समन्वयक तथा प्रदीप जांगड़े संकुल प्रभारी अपने अपने विचार व्यक्त किए।साथ ही अंगना म शिक्षा  प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत  बताया गया की घर में महिलाएं अपने बच्चो को कहानी,किस्से ,गीत ,नृत्य,रसोई में प्रयोग आने वाले वस्तुओ के माध्यम से बच्चो को गणित ,वर्गीकरण , वस्तुओं के नाम ,रंगो के नाम सरलता से सिखाया जा सकता है।कार्यक्रम में खैरा संकुल के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे,जिसमे मुख्य रूप से नान्हे राम देवांगन प्रधान पाठक, कमल प्रसाद साहू प्रधान पाठक ,नरेंद्र सिन्हा, पुनी राम अजगल्ले,राधे श्याम साहू जी,गोवर्धन कैवर्त्य,विनोद कुमार बंजारे, बुधराम घृतलहरे,परमानंद साहू आदि शिक्षक गण उपस्थित थे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *