प्रांतीय वॉच

ग्राम पंचायत एवम् शाला प्रबंधन समिति द्वारा राज्यपाल पुरस्कृत प्रधान पाठक जगन्नाथ का सम्मान

पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरा के राज्यपाल पुरस्कृत (5 सितंबर 2019) एवम् राज्य स्वच्छता प्रथम पुरस्कार विजेता 2020 ,मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित जगन्नाथ प्रसाद देवांगन प्रधान पाठक का श्री गोरे लाल जी साहू सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार तथा कार्यालय ग्राम पंचायत खैरा एवम् शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा अनुकरणीय अध्यापन, स्वच्छता ,पर्यावरण संरक्षण, ऑनलाइन एवम् ऑफलाइन क्लास, पारा मोहल्ला क्लास का सफल संचालन, सामाजिक एवम् सामुदायिक सहभागिता ,सांस्कृतिक कार्यक्रम,योग,व्यायाम,नवाचार,अनुशासन,वैश्विक महामारी कोरोना में की गई सेवा एवम् जन जागरण, शासकीय एवम् अशासकीय शताधिक प्रमाण पत्र, राज्यस्तरीय ,राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर ग्राम पंचायत खैरा एवम् कसडोल क्षेत्र का गौरव बढ़ाने तथा शिक्षा सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शाल श्रीफल भेंटकर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर श्री गोरे लाल जी साहू सभापति जिला पंचायत बलौदाबाजार,श्रीमती उषा साहू ग्राम पंचायत खैरा,श्री प्रहलाद रात्रे जी शिक्षाविद,श्री उत्तरा साहू जी पंच ,श्रीमती मनटोरा बाई अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति,कृष्ण कुमार साहू ,रामभरोस साहू प्रदीप कुमार जांगड़े जी प्रभारी प्राचार्य, नरेन्द्र कुमार सिन्हा जी प्रभारी प्रधान पाठक, तेजवंत प्रताप पटेल शिक्षक, विनोद कुमार बंजारे शिक्षक,परमानंद साहू ,गोवर्धन कैवर्त्य शिक्षक,चंद्र शेखर साहू व्याख्याता,रामेश्वरी साहू व्याख्याता,इंद्र कुमार यादव व्याख्याता, रमेश कुमार पैकरा समन्वयक,आदि सभी लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए। राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ जनादेश के संपादक श्री के पी साहू जी महासमुंद द्वारा ढेर सारी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए। साहू जी एवम् आप सभी का ह्वदय से आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *