प्रांतीय वॉच

सिंचाई सुविधाओं के विस्तार हेतु कलेक्टर चंदन कुमार को वरिष्ठ जन प्रतिनिधियों ने सौपा ज्ञापन

Share this

अक्कू रिजवी/कांकेर : जिला पंचायत कांकेर के कृषि सभापति नरोत्तम पडोटी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला एवं अन्य अनेक ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर उत्तर बस्तर कांकेर को ज्ञापन देकर मांग की है कि कांकेर तहसील में प्रतिवर्ष , वर्षा की कमी के मद्देनज़र सिंचाई सुविधाएं बढ़ाई जाएँ। इस हेतु पीढ़ापाल से व्यपवर्तन को बढ़ाकर बांधापारा बांध तक और खमडोड़गी जलाशय तक विस्तार किया जावे , इससे कांकेर तहसील के अधिकतर ग्रामों में वर्षभर सिंचाई की सुविधा हो जाएगी और अल्प वृष्टि का नुकसान भी नहीं हो पाएगा । जिला पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला ने एक और ज्ञापन देकर कांकेर तहसील को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है , क्योंकि बरसात का अधिकतर समय बीत चुका है ,फिर भी प्रतिवर्ष के औसत से इस वर्ष की वर्षा बहुत कम हुई है , जिसके कारण फसलों का नुकसान हो रहा है और हजारों किसानों में चिंता की लहर दौड़ गई है । ऐसे में उन्हें राहत पहुंचाने हेतु क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करना ही अंतिम विकल्प बच जाता है। हेम नारायण गज बल्ला की इस मांग के समर्थन में अनेक जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं । कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देने समय उपस्थित जनप्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव , जिला पंचायत उपाध्यक्ष हेम नारायण गजबल्ला , जिला पंचायत सदस्य नरोत्तम पटौदी , पीढापाल के पूर्व सरपंच हलालू राम पटौदी तथा गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *