प्रांतीय वॉच

विजयपुर क्षेत्र में आरम्भ हुई अमृत मिशन जल आपूर्ति

Share this
  • कई वार्ड समेत बड़े कालोनियों को मिलेगा 32 एम एल डी का लाभ

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम द्वारा अमृत मिशन जल प्रदाय योजना के तहत वर्तमान में विजयपुर क्षेत्र में नवनिर्मित पानी टंकी पेयजल प्रदाय प्रारम्भ किया जा चुका है ।अब क्षेत्र के लोगो को पानी की समस्या नहीं होगी,वर्तमान ब्यवस्थानुसार प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 और सायं 4 से 6 जल आपूर्ति होगी। विजयपुर क्षेत्र में जल आपूर्ति की ब्यवस्था हेतु 32 एम एल डी फिल्टर प्लांट गोवर्धनपुर से पूर्णरूप से जोड़ दी गई है,धीरे धीरे नगर निगम द्वारा शहर के सभी क्षेत्र को अमृत मिशन जल योजना का लाभ मिलने वाला है,वर्तमान में विजयपुर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 47 48 24 एवं बोईरदादर क्षेत्र के कालोनियां को इसका लाभ मिल रहा है, अमृत मिशन जल वर्तमान व्यवस्थानुसार प्रतिदिन प्रातः 6 से 8 और सायं 4 से 6 जल आपूर्ति प्रदान की जाएगी। निगम द्वारा विज्ञप्ति के माध्यम से उक्त क्षेत्रवासियों के जनता को सूचित किया जा रहा है कि नए अमृत मिशन के नए नल कनेक्शन के पानी को अपने अपने घरों में उपयोग में लाये एवं अपने घर के पानी टंकियो से जोड़ ले, वही जिन कनेक्शन के माध्यम से अब तक जल प्रदाय किये जा रहे थे, उन्हें व्यवस्थानुसार जल्द ही बंद कर दिए जाएंगे,क्षेत्रवासी पानी को व्यर्थ ना बहाए,ब्यर्थ बहते पानी पर जुर्माना भी किया जाएगा,अमृत मिशन जल प्रदाय हेतु किसी भी प्रकार की समस्या के लिये मोबाइल नंबर 8103865491 पर अपनी शिकायत दर्ज की जा सकती है।

उक्त स्थानों पर जल प्रदाय प्रारंभ किया जा चुका है ।

पहाड़पारा वार्ड 48
गायत्री मंदिर छेत्र वार्ड 48
बोईरदादर/मालदीपा छेत्र वार्ड 48
पी के तामस्कर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड 48
विजयपुर वार्ड 47
गोवर्धनपुर वार्ड 47
विनोबनागर वार्ड 24
बैंक कॉलोनी छेत्र वार्ड 24

कॉलोनियां

ग्रीन सिटी कॉलोनी
कृष्णा वाटिका कॉलोनी
शिव कानन कालोनी
पंचवटी कॉलोनी
कृष्णा वैली कॉलोनी
माँ विहार कॉलोनी
श्री कुंज कॉलोनी

अमृत मिशन सहायक नोडल अधिकारी ऋषि राठौर एवं जल प्रभारी सहायक अभियंता ने बताया कि आयुक्त सर एवं नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार 32 एम एल डी फिल्टर प्लांट को अमृत मिशन के तहत विजयपुर टंकी में जोड़ दिया गया है, क्षेत्रवासियों से अपील की है कि समय का ध्यान रखते हुए घर में पानी एकत्रित कर लेवे,ब्यर्थ पानी न बहे,वर्तमान ब्यवस्थानुसार समय निर्धारण किया गया है इसलिये समय मे पानी का उपयोग अवश्य करे,अब शहरवासियो को पानी की समस्या नही होगी

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *