प्रांतीय वॉच

मुख्यमंत्री का जन्मदिन नारी सम्मान दिवस का आयोजन कर कांग्रेसजनो द्वारा मनाया गया

Share this
  • कांग्रेस नेताओं ने 150 से ज्यादा विधवा महिलाओं को साड़ी का वितरण कर किया सम्मान
  • सीएम के सेवा भाव से नई पीढी को मिलेगी प्रेरणा- विनोद तिवारी

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आज जन्मदिवस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा ग्राम जिड़ार में नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करते हुए 150 से भी ज्यादा विधवा महिलाओं को साड़ी व छाता भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता हाउसिंग बोर्ड के मेंम्बर विनोद तिवारी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव की मौजूदगी में बच्चों को गुब्बारे व चॉकलेट देने के साथ साथ केक काटकर जन्मदिन की रिवाज पूरी कि गई ,फिर जिडार व जाड़ापदर से पहूचे 150 से भी ज्यादा विधवा महिलाओं को साड़ी व छाता भेंट किया गया और गांव के गौठान पहूच कर अतिथियों ने पौधा रोपण भी किया। मूख्य अतिथि विनोद तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज छत्तीसगढ़ की जनता के लिये गौरवशाली दिन है आज छत्तीसगढ़िया होने का भाव जगाने वाले संवेदनशील सबके दिलो मे राज करने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिवस है उनका जन्म दिवस कांग्रेस द्वारा ग्राम जिड़ार में नारी सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है उन्होने कहा कि सीएम की संवेदनशीलता ही सोंच में तब्दील होता है फिर वह जनकल्याणकारी योजना बन कर गांव गरीब तक पहूंचता है जिसे भूपेश बघेल ने पूरा किया है आज छत्तीसगढ़ मे खुशहाल वातावरण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया है गांव गरीब किसानो तक शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाकर उन्हे आर्थिक रूप से मजबूत करने लगातार कांग्रेस सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है। विनोद तिवारी ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने करुणा एवं सेवाभाव से हर वर्ग के दुखों को दूर किया है मुख्यमंत्री का सेवाभाव छत्तीसगढ़ की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है कांग्रेस सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने जनहित में जो एतिहासिक योजनाएँ शुरू की, वो देश भर में मिसाल बनी चाहे किसान के धान की सही कीमत हो या भूमिहिन खेतिहर मजदूर को 6000 प्रति वर्ष देने की व्यवस्था, युवाओं को शिक्षक भर्ती, 400 यूनिट बिजली बिल हाफ, गरीब छात्रों के लिये आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, गोधन योजना के तहत गोबर की खरीदी कर गौपालकों एवं महिला समूह की आय में वृद्धि, रामगमन पथ का निर्माण, चंदखुरी में कौशल्या माता मंदिर निर्माण जैसे अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने समूचे छत्तीसगढ़ को विकास से सराबोर किया है। तिवारी ने पूर्व के भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए यह भी कह दिया कि 15 साल तक सत्ता में बैठी पिछली सरकार को इतना करने के लिए और 15 साल लग जाते। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन पर सभी को बधाई देेते हुए कहा कि यह पहला मुख्यमंत्री है, जो गांव गरीब, और किसानों के हित में नये नये योजना बनाकर कार्य कर रही है। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि हाउसिंग बोर्ड के मेम्बर विनोद तिवारी को आमंत्रित किया गया था जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत का जन्मदिवस भी आज होने के कारण केक काटकर कांग्रेस नेताओं द्वारा बधाई दी गई। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष भोला जगत, स्थानीय आदिवासी नेता खेदू नेगी, डाकेश्वर नेगी, सरपंच श्रीमती दुलेश्वरी नागेश, देहारगुड़ा सरपंच डिगेश्वरी साण्डे, जाड़ापदर सरपंच हरचंद ध्रुव, सरपंच तुहामेटा अंजुलता नागेश, भाठीगढ सरपंच जिलेन्द्र नेगी, उपसरपंच जिड़ार नरेन्द्र सिन्हा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री नेयाल सिंह नेताम, रामसिंह नागेश, गेदु यादव, रोशन राठौर, लोकेश नागेश, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रियंका कपील, लोकेश साण्डे, गनेशिया नागेश, निलेश्वरी सेन, निहारी सिन्हा, प्रताप मरकाम, सुंदर कपील, टीकम कपील व बडी संख्या में क्षेत्र के लेाग उपस्थित थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *