प्रांतीय वॉच

शनि शक्ति पीठ झरगांव तेतलपारा में मनोकामना लिये रोजाना उमड़ रहे श्रध्दालु

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : तहसील मुख्यालय से 70 किमी दूर ग्राम पंचायत झरगांव के तेतलपारा खजूर तालाब मे स्थित शनि शक्ति पीठ में इन दिनों अपनी मनोकामना लिये सैकड़ो की संख्या में श्रध्दालुओ की भीड़ उमड़ रही है जो लोगो के प्रमुख आस्था का केन्द्र बन गया हैै। माह फरवरी में स्थापित शनि शक्ति पीठ में आस्था से पूरित होकर श्रध्दालु दिन ब दिन तेल चढाने व पूजा अर्चना करने यहां पहुंच रहे है और मंगलवार और शनिवार को यहां मेला का आयोजन किया जाता है। लोगो की मान्यता है कि तेतलपारा मे स्थित शनि शक्ति पीठ मे रोगो से ग्रसित लोग, अंधा, गूंगा, पुत्र कामना सहित अन्य समस्याओं से परेशान लोग यहां से खाली हाथ नही लौटे है यहां पूजा अर्चना व तेल चढाने से लोगो की सारी परेशानी मनोकामना पूरी हो रही है। लोगो की मान्यता है कि इस शक्ति पीठ को लेकर गांव के पुजारी अशोक दास को भगवान शनि देव का सपना आया कि तालाब के पास विश्व शांति व कल्याण के लिये शनि शक्ति पीठ का स्थापना करें जिससे क्षेत्र के लोगो का व यहां आने वाले श्रध्दालु भक्त को रोगो से मुक्ति मिलेगी उनकी मनोकामना भी पूरी होगी। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र मे प्रसिध्द शनि शक्ति पीठ की प्रसिध्दि पूरे क्षेत्र मे फैल गई है और यहां रोजाना लोगो की भीड उमड़ती है। बढते भीड़ को देखते क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा मंदिर समिति बनायी है जो टोकन के हिसाब से बारी बारी से श्रध्दालुओ को प्रवेश दिलाते है और शनिवार को दूर दूर से यहां हजारों की संख्या में श्रध्दालु अपनी मनोकामना लेकर आते है।
वही इस शक्ति पीठ को लेकर लोग तरह तरह की किस्से सुना रहे है कि इस मंदिर मे आने वाले गंूगे व्यक्ति को जबान और अंधे को आंखो को रोशनी मिली है। पुजारी अशोक दास, संचालक अनंत राम नागेश, सचिव अनुप सिंह पटेल, रघुराम पुजारी, टंकराम नागेश ने बताया कि इस शक्ति पीठ में पूजा अर्चना करने से 150 से 200 गुंगा व्यक्ति बात कर रहे है व सैकड़ो अंधें व्यक्ति के आंखो की रौशनी आ चुकी है यहां आने वाले लोगो को नेत्र रोग से मुक्ति मिल रही है साथ ही पुत्र कामना लिये रोज यहां दम्पति पहुंच रहे है जिनकी पुत्र कामना की ईच्छा भी पूरी हो रही है लकवा, बाद से पीड़ित लोग भी यहां पूजा अर्चना कराने से बिमारी से उबर चुके है। वहीं समिति के सदस्य पुजारी अशोक दास, संचालक अनंत राम नागेश, सचिव अनुप सिंह पटेल, रघुराम पुजारी, टंकराम नागेश, पुजारी अशोक दास वैष्णव, संचालक अनंत राम नागेश, सचिव अनुप सिंह पटेल, रघुराम पुजारी, टंकराम नागेश, मस्तराम नागेश, देवानंद नागेश, धनेश्वर नेताम, हेमसिंह ध्रुव, महेन्द्र प्रताप ध्रुर्वा, महेेन्द्र नागेश,कंगल राम यादव, टीकम सिंह, खिरसिंह यादव, दुर्योधन नागेश, दुर्योधन पाथर, दल सिह, देवेन्द्र धुर्वा, तुलसीराम चक्रधारी, जीवन यादव सहित आसपास के सात पारा के समस्त ग्रामीणो का पूरा सहयोग शनि शक्ति पीठ को मिल रहा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *