रायपुर वॉच

प्रेमी और परिवार को धोखा देकर बच्चा लेकर भाग रही थी युवती

Share this

बिलासपुर। सिम्स से चोरी हुए सात माह के मासूम को पुलिस ने आरोपित युवती के कब्जे से छुड़ाकर उसके माता पिता को सौंप दिया है। वहीं, पूछताछ में पता चला कि युवती अपने प्रेमी को गुमराह कर बच्चा लेकर अपने नए प्रेमी के पास भाग रही थी। इससे पहले ही वह पुलिस की पकड़ में आ गई। मामले में दो युवतियों समेत तीन लोगों को न्यायालय में पेश किया गया है। एएसपी निमेष बरैया ने बताया कि 19 अगस्त को कोटा निवासी ईशाक बी और सफर शाह ने अपने सात माह के बेटे हमजान के चोरी होने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस की टीम जांच कर रही थी। जांच के दौरान शनिवार की दोपहर पता चला कि तोरवा में रहने वाली रीता यादव(24) बच्चे को लेकर दिल्ली जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने आरपीएफ की मदद से युवती को उमरिया रेलवे स्टेशन में उतार लिया। देर रात पुलिस की टीम युवती और बच्चे को लेकर शहर आ गई। यहां पूछताछ में युवती अलग-अलग बयान देकर पुलिस को गुमराह करने लगी। कड़ाई से पूछताछ में युवती ने बताया कि प्रेमी पुष्पेंद्र से अनबन होने के बाद उसने मोहनीश से शादी किया था। कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा। इस पर वह उसे छोड़कर अपनी सहेली हेमा कौशिक के साथ टिकरापारा में किराए के मकान में रहने लगी। इसी बीच इंटरनेट मीडिया के एक एप के माध्यम से उसकी पहचान दिल्ली निवासी साहिल नाम के युवक से हुई। दोनों के बीच मुलाकात भी हुई थी। शादी का दबाव बनाने के लिए युवती ने साहिल से झूठ बोल दिया कि वह गर्भवती हो गई है। कुछ महीने बाद बताया कि उसका बच्चा हुआ है। साथ ही बच्चे के साथ दिल्ली आने की बात कही थी। इसके लिए उसे नवजात बच्चे की जरूरत थी। इसके लिए युवती ने अपने पूर्व प्रेमी को झांसे में लिया। उसे बच्चों का इलाज कराने पर स्वयंसेवी संगठन की ओर से स्र्पये मिलने की बात कही। इसके लिए वे रेलवे स्टेशन में बच्चे की तलाश कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर ईशाक बी और सफर शाह के बच्चे पर पड़ी। युवती दोनों को झांसे में लेकर सिम्स गई। वहां मौका पाकर बच्चे को लेकर भाग गई।

घर में भी बताई झूठी कहानी

शादी के बाद से आरोपित रीता का अपने परिवार से संबंध टूट गया था। बच्चा चोरी करने के बाद युवती सीधे अपने घर गई। वहां युवती ने बच्चे को अपना बेटा बताया। कई साल बाद बेटी के आने पर परिवार वालों ने उसे अपना लिया। दो दिन रहने के बाद युवती अपनी बहन को दिल्ली जाने की बात कहकर घर से निकल गई। इस दौरान उसकी बहन उसे रेलवे स्टेशन तक छोड़ने भी गई थी।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *