प्रांतीय वॉच

अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी स्नेह की डोर

  • मैनपुर क्षेत्र मे रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : श्रावण शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाये जाने वाला भाई बहन के अटूट प्यार व स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व आज रविवार को क्षेत्र में पूरे प्रेम व उमंग के साथ मनाया गया। पर्व को लेकर खासकर बहनों में अधिक उत्साह देखने को मिला जहां बहने सुबह से ही अपनेे अपने भाईयो को राखी बांधने पहुंची जहां रोली, कुमकुम, अक्षत, दीपक और राखी थाली मे सजाकर बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष दूर दराज मे रहने वाले भाई बहन राखी बंधवाने अपने गांव घर नही पहुंच पाये जो डिजिटल रूप से एक दुसरे से जुड़कर राखी त्यौहार की खुशियां मनाई। कोरोना महामारी के बावजूद भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन के उत्साह में कमी नहीं आयी पवित्र स्नेह का पर्व राखी के चलते बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक रोली लगाकर आरती उतारकर राखी बांधी और मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की भगवान से कामना की तो वहीं भाईयों ने भी अपनी बहन की रक्षा करने का संकल्प लिया और बहनों को नगद व उपहार दिये। पंडितों की मानें तो भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन इस बार बेहद खास रहा, क्योंकि इस साल रक्षाबंधन पर सुभदा सिद्धि और शुभ संयोग बन रहा रक्षाबंधन पर ऐसा शुभ संयोग 457 साल बाद आया है। वहीं पर्व के चलते क्षेत्र के पुरोहित भी अपने यजमानों के घर घर जाकर उन्हें रक्षासूत्र बांधा। भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन ब्लाक मुख्यालय मैनपुर सहित पूरे क्षेत्र में उत्साह प्यार और उमंग के साथ सम्पन्न हुआ सावन के अंतिम दिवस होने के कारण क्षेत्र के शिवालयों में भी शिवभक्तों का आना जाना लगा रहा। बहनों ने अपने भाई के घर जाकर प्रेम के साथ राखी बांधी और अपने भाई की लंबी उम्र की कामना किया लंबे समय बाद त्यौहार की रौनक पुनः देखने को मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *