पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर अंतर्गत छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ मैनपुर द्वारा गुरूवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम कार्यालय मैनपुर में एक ज्ञापन सौंपते हुए राज्य सरकार के जनघोषणा पत्र मे उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एल.बी. शिक्षक संवर्ग के मांगो का निराकरण करने मांग किया है। इस दौरान टीचर्स एसोसिएशन मैनपुर अध्यक्ष गोविन्द पटेल के नेतृत्व में अनुविभागीय कार्यालय राजस्व कार्यालय मे मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा है सौपे गये ज्ञापन में टीचर्स संघ ने मांग किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति सहित शिक्षको विभिन्न मांगो को जो वायदा किया था उनका निराकरण जल्द किया जाये जिसमें प्रमुख रूप से – शिक्षको की मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाये, शिक्षा विभाग में पदोन्नति आदेश जारी किया जाये, एल.बी. संवर्ग की कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति किया जावे, व्याख्याता एवं शिक्षक की तुलना मे सहायक शिक्षक का वेतन बहुत कम है प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता एवं शिक्षक के अनुरूप वेतन प्रदाय किया जावे, जनघोषणा पत्र मे पुरानी पेशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है अतः एन.पी.एस. के स्थान पर जी.पी.एफ. पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कार्यवाही किया जाये, वर्तमान में छ.ग..शासन द्वारा 12 प्रतिशत डी.ए. दिया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार द्वारा 28 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है अतः लंबित 16 प्रतिशत डीए आदेश जारी किया जाये दिवंगत के आश्रितो को अतिशीघ्र अनुकंपा प्रदान किया जाये। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालो में टीचर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गोविन्द पटेल, शेख इमामुद्यीन, टीकम पटेल, पारेश्वर पटेल, पेश्वर यादव, रसीद खान, मुकेश ठाकुर, सोनजीत यादव, जबल नेगी, चन्द्रकिशोर बघेल, लोभान देवदास, निराम सांडिल्य, राजेश पाण्डेय, शिव कुमार ध्रुव, अजय सेन, मो. एजाज, दामोदर नेगी, हन्नू परस, संतोष ध्रुव, सुरेश मार्कण्डेय सहित शिक्षक संवर्ग एलबी शामिल रहे।
टीचर्स एसोसिएशन संघ मैनपुर द्वारा शिक्षक संवर्ग की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय मे सौपा ज्ञापन
