कमलेश रजक/मुंडा : बलौदाबाजार विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत धनगांव में पिछले 2 सालों से लो-वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। जिससे ग्रामीण काफी परेशान है। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण कुलर, फ्रिज, टीवी, पंखे आदि लो वोल्टेज के कारण शोपीस नजर आ रहे है यहां तक की सी.एफएल बल्ब भी ठीक से नहीं जल पाते है। धनगांव के ग्रामीण यह समस्या को पिछले 2 सालों से झेल रहे है। 12 सौ की आबादी वाले धनगांव के ग्रामीण केवल एक ही ट्रांसफार्मर भरोसे चल रहा है। पिछले एक साल में यह ट्रांसफार्मर दो बार खराब भी हो चूका है। गांव की आबादी अधिक और केवल एक ट्रांसफार्मर होने की वजह से लोड अधिक होने की वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो रहे है, और इसी वजह से लो वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है। धनगांव के ग्रामीणों ने बताया कि लो वोल्टेज की समस्या की वजह से घर के उपकरण बेजान हो गए है। अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को अवगत कराते हुए लो वोल्टेज की समस्या को दूर कराने की मांग है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि कुर्सी तोड़ने वाले अधिकारी केवल आराम फरमा रहे है। इन्हें लोगों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है। शिकायत करने के बावजूद भी अधिकारियों पर कोई असर नहीं हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त समस्या को लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी से लेकर क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव शकुन्तला साहू को भी लिखित व मौखिक रूप से ही उक्त मामले को लेकर अवगत कराया जा चूका है। फिर भी आज पर्यन्त तक ग्रामीण उपभोक्ताओं की समस्या हल नहीं हो पा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की समस्या को पूरा गांव दो साल से झेलते आ रहा है। गांव में बारिश के दिनों में विशैले जीव जन्तुओं का खतरा बना हुआ रहता है। ऐसे में अगर बिजली की समस्या ग्रामीणों को झेलनी पड़े तो जीवन व्यतीत करना बहुत मुश्किल हो रहा है। वही, दूसरी ओर इन दिनों बारिश नहीं होने की वजह से उमस भरी गर्मी से भी लोग बेहाल है। पंखा, कुलर तो केवल घर के शो-पीस बनकर रह गए है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर एक सप्ताह का समय लग जाता है। जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
– इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री प्रशांत विल्सन पन्ना ने कहा कि नया ट्रांसफार्मर के संबंध में ई ई को अवगत करा चुके हैं। जैसे ही आदेश मिलता है नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा।