- डेंगू को लेकर जनजागृति अभियान चलाकर कूलरों में भरा हुआ पानी तत्काल खाली करवाकर केमिकल दवा का छिड़काव करवाया
रायपुर : आज नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने नगर निगम जोन क्रमांक 1 के तहत आने वाले ठक्करबापा वार्ड क्रमांक 17 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण निगम नगर निवेश एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन, रायपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री शिव सिंह ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर अन्नूराम साहू, ब्लॉक अध्यक्ष श्री दाऊलाल साहू, जोन 1 के जोन कमिश्नर श्री नेतराम चंद्राकर, कार्यपालन अभियन्ता श्री सुभाष चंद्राकर, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री उमेश नामदेव सहित सम्बंधित नगर निगम अधिकारियों की उपस्थिति में किया। महापौर श्री एजाज ढेबर ने निरीक्षण के दौरान वार्ड एवं जोन के सभी खाली भूखंडों में तत्काल अभियानपूर्वक एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाकार खाली प्लाटों में जमा पानी की निकासी सफाई करवाकर प्राथमिकता से जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु सुनिश्चित करवाने के निर्देश जोन कमिश्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को दिये। महापौर ने खाली प्लाटों में पानी के जमाव की समस्या को दूर करने सफाई करवाकर एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान मच्छरों के कारगर नियंत्रण हेतु चलाना सुनिश्चित करवाने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये है। महापौर श्री ढेबर ने ठक्कर बापा वार्ड नम्बर 17 के निरीक्षण के दौरान निगम एमआईसी सदस्य श्री मेनन, राविप्रा उपाध्यक्ष श्री ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉक्टर साहू, ब्लॉक अध्यक्ष श्री साहू, जोन 1 के जोन कमिश्नर श्री चंद्राकर एवं सम्बंधित निगम अधिकारियों की उपस्थिति में घर – घर जाकर मच्छर जनित रोग डेंगू के प्रति नागरिकों को जागरूक बनाने अभियान चलाया एवं घरों में लगे विंडो कूलरों में जमा पानी को तत्काल खाली करवाया एवं सभी विंडो कूलरों में केमिकल दवा का छिड़काव करवाया। महापौर ने सभी लोगों से मानसून के दौरान विंडो कूलर में पानी नहीं भरने एवं कूलरों को सूखा रखकर डेंगू के कारगर नियंत्रण के अभियान में सहभागिता दर्ज करवाने का एक बार फिर आव्हान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया। महापौर ने सभी लोगों को बताया कि डेंगू का मच्छर साफ एवं ठहरे हुए पानी में पनपता है, इसलिये कहीं पर भी पानी का जमाव कदापि ना होने दें। नागरिक पानी का जमाव होने पर समस्या दूर करने नगर निगम में तत्काल जानकारी दें ताकि पानी की शीघ्र निकासी की जा सके।
प्रत्येक नागरिक यह विशेष ध्यान रखे कि अपने घर एवं उसके आसपास कहीं पर भी पानी का ठहराव अथवा जमाव नहीं होने देना है। महापौर श्री ढेबर को जोन कमिश्नर श्री चंद्राकर ने बताया कि प्रतिदिन नियमित रूप से जोन 1 के सभी वार्डों में दो बार सुबह एवं शाम को फागिंग अभियान एवं सुबह के समय एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है एवं घर – घर जाकर लोगों को समझाईश देकर कूलरों में जमा पानी खाली करवाकर उनमें केमिकल दवा का छिड़काव किया जा रहा है। महापौर श्री ढेबर ने जोन कमिश्नर को सभी वार्डों में नियमित फागिंग एवं एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट अभियान चलाने एवं घर -घर जाकर डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक बनाने अभियान निरंतर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा बाबत प्रभावी तरीके से चलाने के निर्देश दिये।