महेन्द सिंह/नवापारा/राजिम/रायपुर : ग्लोबल वार्मिंग के साथ मौसम का बदलता रूप इसके साथ पर्यावरण पर पढ़े गंभीर प्रभाव के कारण अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना ग्रुप छत्तीसगढ़ इकाई ने विगत दिनों रायपुर के विभिन्न जगहों पर औषधि गुण युक्त एवं फलदार 151 पौधों का रोपण किया गया और इसके साथ इसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली गई साथ में यह भी तय किया गया कि पूरे छत्तीसगढ़ में वीरांगना ग्रुप के द्वारा इस महत्वपूर्ण कार्य को प्राथमिकता देते हुए पूरा किया जाएगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना ग्रुप छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्ष श्रीमती नीतू अमित जी ने छत्तीसगढ़ वाच ब्यूरो प्रमुख महेंद्र सिंह ठाकुर को एक सौजन्य भेंट के दौरान दी। वीरांगना ग्रुप की वरिष्ठ महामंत्री श्रीमती कंचन चौहान एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रमुख श्रीमती नम्रता विनोद सिंह ने बताया आज समय की मांग है हम ऑक्सीजोन बनाने हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाएं पर्यावरण के बिगड़ने से सब कुछ असंतुलित होते जा रहा है जिसके जिम्मेदार हम सब हैं और इसके लिए ग्रीन अर्थ करना बहुत जरूरी है यही हमारा उद्देश्य है। उक्त अभियान में वीरांगना ग्रुप की वरिष्ठ सदस्य दीदी रेखा सिंह, श्रीमती विजया ठाकुर, सामाजिक मंत्री सुमन सिंह श्रीमती स्वाति ठाकुर, अन्नपूर्णा सिंह ,बिंदु सिंह ,रश्मि चौहान ,श्रीमती रचना जयवार ,सोनाली सिंह, अर्पणा सिसोदिया सहित ग्रुप के समस्त महिला सदस्य उपस्थित थी।