- कवासी हड़मा की उपलब्धि बताए : चंद्रिका गुप्ता
बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : गुरुवार को नगर पालिका सुकमा की सामान्य सभा की बैठक आहुत की गई थी। परंतु सामान्य सभा के बैठक में रखे कुछ विषयों को लेकर भाजपा पार्षद व कांग्रेस पार्षदों के बीच सहमति नही बनी और भाजपा पार्षद विमला माड़वी, लच्छुराम पोडियामी, चंद्रिका गुप्ता, शिल्पा मंडावी, दीपक नेताम, अनिल मंडावी बैठक का बहिष्कार करते हुए सभा से बाहर निकल गए।
10 एजेंडा पर सामान्य सभा की बैठक होनी थी जिसमे वार्ड क्रमांक 01 में नवनिर्मित स्टेडियम का नाम स्व. कवासी हड़मा के नाम से नामकरण करने और नपा सुकमा में मानव बल आपूर्ति कार्य हेतु प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्त करने के लिए निविदा आमंत्रण करने के एजेंडा का भाजपा पार्षदों ने विरोध कर और बैठक का बहिष्कार किया और जमकर नारेबाजी करी।
चंद्रिका गुप्ता पार्षद वार्ड कमांक 12 ने कहा कि दो मुद्दों को लेकर हम इस बैठक का बहिष्कार करते हैं। नवनिर्मित स्टेडियम का नाम कवासी हड़मा के नाम पर रखे जाने पर विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि क्या कवासी हडमा सुकमा नगर पालिका क्षेत्र के निवासी हैं क्या? नपा सुकमा वासी नही जानते कि कवासी हड़मा कौन है उनकी क्या उपलब्धि है? उनका खेल या समाज के प्रति क्या उल्लेखनीय कार्य रहा है क्या योगदान रहा? यह भी कोई नही जानता। अगर कवासी हड़मा मंत्री कवासी लखमा के पिता हैं तो सिफ् किसी मंत्री के पिता होने कारण से ही स्टेडियम का नाम रखा जा रहा है तो हम उसका पुरजोर तरीके से विरोध करते हैं । वहीं प्लेसमेंट एजेंसी नियुक्त करने के विरोध में उन्होंने कहा कि हमारे नपा के कर्मचारी भाई-बहन जो कई वर्षों से सेवा देते आ रहे हैं उन्हें एक ठेकेदार के भरोसे छोड़ दिया जाएगा। जिसके बाद उनके आगामी नौकरी, प्रमोशन या वेतनमान का कोई ठिकाना नही रहेगा। जिसका हम विरोध करते हैं। जिस कारण से आज हमने बैठक का बहिष्कार किया है।