अक्कू रिजवी/कांकेर: कांकेर मामला आज बुधवार को प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार पूर्णचंद पाढ़ी एवं जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस कांकेर पंकज राज वाधवानी के निर्देशानुसार फोन टैपिंग को लेकर पीजी कॉलेज के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया ।जिसमें केंद्र की मोदी सरकार अमित शाह के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए और उनके खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया गया । विरोध प्रदर्शन विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस शिवांकित श्रीवास्तव के नेतृत्व में शहर के पीजी कॉलेज के सामने यह प्रदर्शन किया गया जिसमें मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष सत्यार्थ करआयत एवं शहर महासचिव आदर्श गुप्ता शहर सचिव हर्ष ठाकुर , विजय कुमार , विशाल गुप्ता , यशवंत राजा , सूर्या यादव , देव पटेल , बबलू यादव , प्रांशु झा एवं समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कांकेर युवा कांग्रेस ने शहर के पीजी कॉलेज के सामने फोन टैपिंग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
