प्रांतीय वॉच

गोंडवाना समाज के प्रमुखजनों ने विधायक संतराम नेताम से की मुलाकात

प्रकाश नाग/विश्रामपुरी : बडेराजपुर विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत उपखंड पारोंड के गोंडवाना समाज की ओर से समाज प्रमुखजन बुधवार को केशकाल विधायक व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम से उनके गृह निवास में मुलाकात करने पहुंचे थे। जहां समाज के प्रमुखों ने उपखंड मुख्यालय परोंड में गोंडवाना समाज हेतु भवन स्वीकृत करने हेतु विधायक को आवेदन दिया। साथ ही विधायक संतराम नेताम द्वारा समाज के लोगों से पूर्व में सामाजिक कार्यक्रमों व विकासकार्यों हेतु किये गए घोषणा के सम्बंध में पुनः अवगत भी करवाया गया। इस दौरान गोंडवाना समाज उपखंड पारोंड की ओर से हीरालाल नेताम पूर्व उपखंड अध्यक्ष, जगनाथ मरकाम पूर्व उपखंड अध्यक्ष, लक्ष्मण मरकाम, मिथलेश नेताम, जागेश मरकाम, रामचंद्र मरकाम, महेंद्र मरकाम, आशाराम मरकाम, बलवंत नेताम, छबिलाल नेताम, घासिया नेताम समेत समाज के सभी प्रमुखजन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *