- लोकेशन, तिथि व समय के साथ ली जा रही है शिक्षकों की उपस्थिति
आफताब आलम/बलरामपुर : कोविड-19 के कारण सुरक्षात्मक दृष्टि से शिक्षण संस्थानों को बंद रखा गया है। जिले में शिक्षा व सुरक्षा एक साथ के उद्देश्य से विद्यार्थियों का अध्ययन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पढ़ाई तुंहर दुआर के तहत मोहल्ला क्लास आयोजित की जा रही हैं। शिक्षकों द्वारा छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नई पहल की शुरुआत की गई है। अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिक्षकों ने बच्चों को ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन पढ़ाने का बीड़ा उठाया है। मोहल्ला क्लास स्कूल के समानांतर शिक्षा प्रदान करने के विकल्प का पर्याय बन गए है, जिन्हें छात्रों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। शिक्षक गांव पहुंचकर ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उचित स्थल का चयन कर मोहल्ला क्लास आयेजित कर रहे हैं। मोहल्ला क्लास में भी स्कूल के सामान्य कक्षाओं की तरह ही गुणवत्तापूर्ण अध्ययन कराया जा रहा है, फर्क बस इतना है कि बच्चे थोड़ा दूर-दूर बैठते हैं और मास्क पहनते हैं। शिक्षकों की इस पहल में अभिभावक भी उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं तथा कोविड-19 के कारण उत्पन्न कठिन परिस्थितियों ने भी शिक्षकों के हौसलों को कम नहीं किया है। साथ ही जिला प्रशासन के निर्देशन में शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों व शिक्षकों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। शिक्षक मोबाईल के माध्यम से अपनी लोकेशन, तिथि व समय के साथ उच्च अधिकारियों के साथ साझा कर रहे हैं। प्रशासन के उचित प्रबंधन से मोहल्ला क्लास से बेहतर अध्यापन कार्य का संचालन हो रहा है तथा शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।