प्रांतीय वॉच

मॉकड्रील एवं पूर्वाभ्यास में कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक हुए शामिल नगर सेना के जवानों का किया उत्साहवर्धन

  • प्राकृतिक आपदा तथा आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आपदा मोचन बल द्वारा मॉकड्रील का पूर्वाभ्यास बचाव कार्य के लिए किया गया

आफताब आलम/बलरामपुर : आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नदियों में आने वाली बाढ़, प्राकृतिक आपदाएं तथा अन्य संकटमय व आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए आपदा मोचन बल द्वारा बचाव कार्य का मॉकड्रिल एवं पूर्वाभ्यास किया गया। जिला प्रशासन व नगर सेना द्वारा आज वन वाटिका रामानुजगंज में बाढ़ के दौरान पानी में डूबते हुए व्यक्ति को बचाने, सार्वजनिक स्थानों में भगदड़ तथा सिलेण्डर में आग लगने की स्थिति में राहत व बचाव कार्य किस प्रकार तथा किन सावधानियों के साथ किया जाता है, इसका प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में बाढ़ के दौरान ड्रम रपट व मोटर बोट के माध्यम से जान-माल का बचाव के साथ ही डूबते हुए व्यक्ति को गोताखोरों द्वारा पानी के नीचे से खोजकर निकाला गया। किसी कारणवश घरों व होटल आदि में सिलेण्डर में आग लगने की स्थिति में आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने उपस्थित नगर सेना के जवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन को बचाना बहुत ही पुनीत कार्य है, इसलिए हमें इस प्रकार का कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। आपदा की स्थिति में शीघ्रातिशीघ्र राहत कार्य पहुंचाने की दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है ताकि अधिक से अधिक लोगों को आपातकालीन स्थिति में समय पर राहत पहुंचाई जा सके। नगर सेना के जवानों द्वारा अभ्यास के दौरान बचाव कार्य से जुड़ी प्रत्येक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक कुमार निकुंज, प्रफुल्ल रजक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामानुजगंज श्री नितेश गौतम, जिला नगर सेनानी श्री एन. खलखो एवं अन्य अधिकारियों सहित नगर सेना के जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *