- न्यायाधीश ने कहा, बार बेंच दोनों के बीच संतुलन जरूरी
आफताब आलम/बलरामपुर : अधिवक्ता संघ राजपुर द्वारा आज व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता कक्ष में नव पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 सुश्री आकांक्षा बेक का स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल ने इस अवसर पर स्थानीय बार के द्वारा हर संभव सहयोग देने और पिडितों को न्याय के लिए त्वरित पहल करने की बात कही। व्यवहार न्यायाधीश सुश्री आकांक्षा बेक ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मामलों की सुनवाई और शीघ्रता से निराकरण के लिए बार बेंच दोनों के बीच सामंजस्य अत्यंत जरूरी है और आप सबों के सहयोग से ही न्याय निर्णयन के कार्य में सफलता मिलेगी। यहां काम करने और सीखने के पर्याप्त अवसर है। सबके सहयोग से सारे कार्य आसानी से होंगे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता संघ के सचिव सुनील सिंह ने किया, इस अवसर पर अधिवक्ता विपिन जयसवाल,जितेंद्र गुप्ता, रामनारायण जयसवाल, संजय पांडेय शंकर अग्रवाल,जन्मेजय पांडेय,अशोक बेक,सुनील चौबे,अजीत तिग्गा, विकास तिवारी व न्यायालय ने स्टाफ मौजूद थे।