राजशेखर नायर/नगरी। नाबालिक से दुष्कर्म व मारपीट के आरोपी युवक को, शिकायत मिलने के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए सिहावा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
-आरोपी-
देवेंद्र टंडन, पिता स्वर्गीय जगन लाल टंडन, उम्र 21 वर्ष, बेलरगांव,नगरी निवासी को सिहावा पुलिस ने नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर,जबरदस्ती, दुष्कर्म व मारपीट के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
पीड़िता की शिकायत पर सिहावा पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए।
आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.101/21, धारा 376,294,323,506,427 IPC 4,6,पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम कर जेल भेजने की कारवाई की।
सिहावा थाना प्रभारी नोहार लाल मंडावी, ए. एस. आई. बंजारे, महिला आरक्षक आरती,आरक्षक अजय नेताम, आरक्षक वीरेंद्र ध्रुव ने कार्रवाई की l