- नवीन शॉपिंग काम्प्लेक्स के माध्यम से स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार- संतराम नेताम
प्रकाश नाग/फरसगांव : केशकाल विधानसभा के लोकप्रिय विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण संतराम नेताम ने सोमवार को फरसगांव विकासखंड के अति संवेदनशील ग्राम तोरंड पहुंचकर सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। जहां उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों की मौजूदगी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने ग्रामवासियों की मांग एवं पेयजल की समस्या को देखते हुए तत्काल पानी टैंकर देने का घोषणा भी किया। इसके पश्चात विधायक का काफिला फरसगांव पहुंचा जहां उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय के सामने बनाए गए नवीन शॉपिंग काम्प्लेक्स का भी लोकार्पण किया।
इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि जनपद पंचायत द्वारा नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र में बनवाया गया यह नवीन शॉपिंग काम्प्लेक्स व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी लाभदायक साबित होगा। फरसगांव जनपद क्षेत्र अंतर्गत सभी वर्गों के जो शिक्षित बेरोजगार युवल हैं उन्हें इस काम्प्लेक्स के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शासन के नियमो का पालन करते हुए प्राथमिक देने की योजना बनाई गई है। जनपद पंचायत की अध्यक्ष शिशकुमारी चनाप, विजय लांगड़े, दिनेश जायसवाल, शिव मंडावी, दुलम नाग, सोनु नाइक समेत सभी जनपद सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।