तापस सन्याल/भिलाई : मुख्यमंत्री निवास भिलाई-3 मे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के पुत्र चैतन्य बघेल उर्फ बिट्टू का युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव मो. नजरुल इस्लाम के नेतृत्व मे अपने युवा साथियों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। चैतन्य बघेल जी को फुल का बुके देकर व कांग्रेस का गमझा पहना कर युवाओं ने शुभकामनाएं दी। बधाई देने पहुंचे प्रदेश सचिव नजरुल, चंदन निर्मलकर, जाफर चौहान, सैय्यद समीर अली, धनंजय साहु, सानु व अन्य युवा साथी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री पुत्र चैतन्य बघेल का जन्मदिन युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नजरुल ने सादगी पुर्वक मनाया
