प्रांतीय वॉच

वार्ड पार्षद ने बच्चों को खिलाया अपने हाथों से कृमि दवा

  • फाइलेरिया और कृमि रोधी दवा का सेवन कर स्वयं को करे सुरक्षित: अनुपमा शाखा यादव

आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14 में आज से आरम्भ होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति के विशेष अभियान का आंगनबाड़ी केंद्र में पार्षद अनुपमा यादव एवं जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव ने दवा वितरण के साथ बच्चों को कृमि की दवा खिलाई। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मुखन और कृमि मुक्ति दिवस के लिये 19 जुलाई से 24 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमे जनजागरूकता के साथ दवा वितरण भी किया जा रहा है,पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने वार्ड क्रमांक 14 के आंगनबाड़ी केंद्र में अपने हाथों से दवा वितरण कर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई।बताया जाता है कि फाइलेरिया एक परजीवी के द्वारा होने वाला रोग है जो लिम्फेटिक फाइलेरिएसिस वाऊचेरेरिया ब्रेंकपटाई तथा बुरजिया मलाई नामक निमेटोड के कारण होता है।वहीं अभियान के दौरान एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई गई।पार्षद ने वहां उपस्थित निवासियो से अपील की है कि दवा लेने में चूक ना हो, बच्चों को कृमि की दवा जरूर खिलाये। कार्यक्रम दौरान आंगनबाड़ी से किरण तिवारी, रमा दुबे, सीमा शाह, पिंकी देवांगन, लता यादव ,मितानिन निर्मला पटवा, केशर सैनी, उर्मिला केरकेट्टा, अंजली ठाकुर और क्षेत्र के बल्ला दुबे एवं क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे। अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि फाइलेरिया बीमारी से प्रभावित अंग, गंभीर रूप से फूल जाता है।वहीं कृमि से पीड़ित बच्चों के पेट मे कई तरह के रोग उत्त्पन्न होते है जिससे व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिस तरह से फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है वैसे ही बच्चों को कृमि से मुक्ति दिलाने दवा खिलाया जाना आचाहिए।फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत जनजागरूकता तो आती ही है साथ ही फाइलेरिया एवं कृमि की दवा खाकर स्वयं को इन रोगों से सुरक्षित भी रखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *