- पढाई तुहॅंर दुवार मोहल्ला क्लास एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन पर दिया जोर
पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखण्ड मैनपुर के अन्तर्गत 39 संकुल केन्द्र के संकुल समन्वयको का बैठक आज शनिवार को बी. आर. सी.सी. प्रशिक्षण हाल में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरज साहू के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस दौरान संकुल समन्वयको की बैठक लेते हुए एसडीएम सुरज कुमार साहू ने संकुल समन्वयको को निर्देश दिया है कि कोरोना संक्रमण के दौर मे स्कूली बच्चो की पढ़ाई काफी हद तक प्रभावित हुई है जिसे पटरी पर लाने के लिये सभी को मेहनत करना होगा स्कूली बच्चो मे बौध्दिक ज्ञान के लिये पढाई तुहॅंर दुवार मोहल्ला क्लास एवं ऑनलाईन कक्षाओं के संचालन पर बढावा दे। मोहल्ला क्लास व ऑनलाईन क्लास में गति लाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा विकासखण्ड के सभी 39 संकुल समन्वयकों को निर्देशित किया गया इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 19.07.2021 से 24.07.2021 तक चलाई जाने वाली फाइलेरिया मुक्त एवं कृषि नाशक अभियान हेतु सहयोग करने के निर्देश दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक यशवन्त बघेल ने बताया कि, कोरोना काल के सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से छ.ग.शासन शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियॉं चलाई जा रही है। वर्तमान में महत्वपूर्ण गतिविधि पढाई तुहॅर दुवार है। जिसके माध्यम से मोहल्ला क्लास, ऑनलाईन क्लास व लाउडस्पीकर क्लास, चलाई जा रही है। श्री बघेल ने आगे बताया कि, बैठक में शाला प्रवेश सम्बंधी, पाठ्यपुस्तक, गणवेश वितरण, वृक्षारोपण, जाति/निवास प्रमाण पत्र, 21 प्रकार दिव्यांग बच्चों की जानकारी, शाला त्यागी, अप्रवेशी, शालाओं का सोशल ऑडिट, संकुल समन्वयको का अपने स्कूलो में उपस्थिति सुनिश्चित करना, सेतु पाठ्यपुस्तक, निखार कार्यक्रम, मस्ती के पाठशाला, रूम टू रीड रेडियो कार्यक्रम, स्वच्छ पेयजल, हाथ धुलाई, पालको का उन्मुखीकरण, अंगना म शिक्षा, पी.एल.सी. को एक्टिव करना आदि गतिविधियों को शीर्घ करने पर चर्चा व निर्देशित किया गया। इस मौके पर बैठक मे प्रमुख रूप से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर.आर.सिंग, स्वास्थ्य विभाग से मुकेश साहू, विकासखण्ड पी.एल.सी.अध्यक्ष संतोष तारक, राजेश दौरा, ईश्वर कोसमा, रसीद खान, पारेश्वर ठाकुर, टेकराम साहू, अनंत राम नागेन्द, बली राम नेताम, भूषण पाड़े, टिकेन्द्र राजपूत, रमेश राजपूत, नीरज साहू, तखत राम कश्यप, संजय कश्यप, राधेलाल साहू, दुर्गा प्रसाद यादव, शिव कुटारे, सुन्दर कश्यप, नियाजी राम पटेल, दमोदर नेगी, रामेश्वर नागेश, संतोष ध्रुव, दिनेश नेताम, सुनील सूर्यवंशी, मुकेश ठाकुर, नीलम नागेश, सुरेश बंजारे, बिरेन्द्र बघेल, प्रताप टोप्पो, हेमन्त पटेल, किशोर मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, भागीरथी नागेश, नरेन्द्र दीवान, सरोज सेन आदि उपस्थित थे।