तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ पुलिस ने अभियान चलाकर पांच लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट व दो सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की। टीआई अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि ग्राम सहसपुर जारवाही के जगदीष पिता लतेल सिन्हा 35 वर्श के कब्जें से 35 पौवा गोवा व्हीस्की अंग्रेजी षराब जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ 34, 2 के तहत कार्रवाई की गई। इसी तरह से आषीफ खान पिता अब्दुल गपुर कालका पारा से 19 पौवा देषी षराब, आरोपी मोहम्मद षादिक पिता अब्दुल हमीद निवासी बुधवारी पारा से 18 पौवा देषी षराब, सतीष पिता मनराखन यादव 40 वर्श निवासी भगत सिंह चौक से 19 पौवा, अरविंद पिता किषन टेंभुरकर 27 वर्श निवासी दंतेष्वरी पारा से 13 पौवा देषी षराब जब्त किया गया। इन आरोपियों के खिलाफ 34 (ए) के तहत कार्रवाई की। वहीं अजय पिता लालाराम यादव 25 वर्श निवासी ग्राम षिवपुरी के कब्जे से सट्टा-पट्टी व 460 रूपए नगद तथा कृश्ण कुमार पिता बोधीराम जंघेल 37 वर्श निवासी ग्राम ढ़ारा के कब्जें से एक सट्टा-पट्टी व 560 रूपए नगदी जब्त किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पांच लोगों से अवैध षराब बरामद, दो को सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा
