- वसूली योग्य प्रकरणों में लगभग 1 करोड़ रूपये की हुई वसूली
- विभिन्न विभागों द्वारा कैम्प लगाकर लंबित मामलों का किया गया निराकरण
आफताब आलम/बलरामपुर : संसार में ऐसे कम ही अपराध हैं, जिन्हें हम चाहें और क्षमा ना कर सकें। इसी सिद्धान्त पर 10 जुलाई 2021 को पूरे देश में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। उद्देश्य साफ है कि लोग अपनी आपसी रंजिश को भूलाकर अपने गिले शिकवे भूलकर राजीनामा के आधार पर सालों साल से चल रहे प्रकरण समाप्त कर सुखी जीवन जी सकें, उन्हें बार-बार अदालतों के चक्कर नही लगाना पड़ें उन्हें सस्ता सुलभ और त्वरित न्याय प्राप्त हो सके। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 जुलाई को ताल्लुका बलरामपुर, राजपुर तथा वाड्रफनगर सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामानुजगंज में कुल 400 प्रकरणों का निराकरण किया गया तथा विभिन्न वसूली योग्य प्रकरणों में लगभग एक करोड़ रूपये की वसूली प्राप्त हुई।
इस हाईब्रीड लोक अदालत अर्थात इसमें आनलाईन (वर्चुअल) उपस्थिति के साथ साथ फिजिकल रूप से उपस्थिति के आधार पर कोरोना गाईडलाईन का पालन करते हुये प्रकरणों का निपटारा किया गया। जिसमें नगर तथा सूदूर अंचल के ग्रामीण जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिसके कारण लम्बी अवधि से लंबित प्रकरणों का निपटारा आपसी राजीनामा के आधार पर किया जा सका। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के अध्यक्ष श्री सिराजुद्दीन कुरैशी की अगुवाई में समस्त न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं, कर्मचारियों के साथ साथ पक्षकारों ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक, दूरसंचार विभाग, विद्युत विभाग, नगर पंचायत ने कैम्प लगाकर अपने यहां के लंबित मामलों का निराकरण किया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामानुजगंज की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पक्षकारों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं समेत लगभग 171 लाभार्थियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया साथ ही बुजुर्गों व निःशक्तजनों को वाकिंग स्टीक का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर पक्षकारों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को आया देखक श्री कुरैशी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा व्यक्तिगत पहल करते हुये उन बच्चों को फल का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रफुल्ल कुमार सोनवानी, द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मधुसूदन चन्द्राकर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय कुमार खाखा, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री निकसन डेविड लकड़ा, अधिवक्ता श्री आर.के.पटेल, सचिव श्री राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष श्री अविनाश गुप्ता, लोक अभियोजक श्री विपिन बिहारी सिंह, विशेष लोक अभियोजक श्री धरमन सिंह, श्री अरूण गुप्ता, श्री शंभु प्रसाद गुप्ता, अतिरिक्त लोक अभियोजक श्री ध्रुव प्रसाद गुप्ता अन्य अधिवक्ता गण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।