तापस सन्याल/भिलाई: सेंट थॉमस महाविद्यालय रूआबांधा के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने “विश्व पत्रकारिता एवं भारतीय पत्रकारिता का इतिहास ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन मानव अधिकार आयोग में पदस्थ मनीष मिश्रा थे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एमजी रोइमन के निर्देशन एवं विभागध्यक्ष डॉ अपर्णा घोष के मार्गदर्शन में हुई इस कार्यशाला में बीजेएमसी के तीनो वर्षों के विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी दी।कार्यक्रम स्वागत उद्बोधन पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आदिती नामदेव ने किया और अमिताभ शर्मा ने मुख्य अतिथि का परिचय करवाया।
अपने उद्बोधन में मनीष मिश्रा ने विश्व पत्रकारिता एवं भारतीय पत्रकारिता के इतिहास के क्रमिक विकास एवं विस्तृत रूप पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से विभिन्न तथ्यों को साझा किया साथ ही उन्होंने वर्तमान की हिंदी पत्रकारिता पर भी विचार प्रकट किया। उन्होंने भारतीय साहित्य से जुड़े समाचार पत्रों जैसे “स्वार्थ”,” मनोरमा” और “पारिजात” के बारे में विस्तृत रूप में बताया। मनीष मिश्रा ने उस समय के मुख्य संपादक रूप दत्त ,प्रताप नारायण मिश्र और भारतेंदु हरिश्चंद्र जैसे लेखकों का भी जिक्र किया । अंत में मनीष मिश्रा न्यू विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर दिए । कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अमिताभ शर्मा ने दिया।