- निगरानी दलो की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : कलेक्टर संजीव कुमार झा ने रविवार को निगरानी दलो की ऑनलाइन बैठक में कहा कि अब अधिकांश कोविड वार्डो में मरीज भर्ती नही है। संभावित तीसरी लहर के आने से पहले कोविड वार्डों के रंगाई-पोताई, मरम्मत के साथ ही अच्छी तरह से साफ-सफाई और सेनिटाईजेशन का कार्य शुरू करें। कलेक्टर ने कहा कि रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट अब पुनः उपलब्ध हो गया है प्रत्येक जनपद 1000 टेस्ट प्रतिदिन करें। शहरी क्षेत्र में काम से कम 3000 लोगों का टेस्ट करें । उन्होंने कहा कि वैवाहिक कार्यक्रमो में कोविड नियमो का अनुपालन पर निगरानी रखें। बिना अनुमति के तथा अनुमति से ज्यादा संख्या में लोगो।की उपस्थिति पर सामर्थ्य अनुसार जुर्माना लगाएं। कोविड टीकाकारण के लिए शहर में उन स्थानों या व्यवसाय से जुड़े लोगो पर फ़ोकस करें जहां के कर्मचारी सीधे लोगों के संपर्क में आते है जैसे होटल, ब्यूटी पार्लर, कैटरर, मैरिज हाल, डीजे तथा बैंड वाले ये लोग सीधे ग्राहक के संपर्क में आते है। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक हाट-बाजारो में घूम .घूम कर दुकान लगाने वालों का भी अभियान चलाकर टीकाकरण कराये। इसके लिए जनपदवार बाजारों की सूची तैयार करे।
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोविड वार्ड के नए आईसीयू वार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि अस्पताल में दो एक्सीजन प्लांट लगना है इसके लिए आवश्यक उपकरण और इंजीनियर पहुंच चुके है लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरा नही हो पाया है। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को के आरईएस के कार्यपालन अभियंता से समन्वय कर मेन पवार बढ़ाकर निर्मांण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। कोविड अस्पताल में 20 आईसीयू बेड बढ़ाया जा रहा है जिससे कुल आईसीयू बेड 30 हो जायेगा तथा कोविड अस्पताल में कुल 190 बेड हो जाएगा। कलेक्टर ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए कोविड वार्ड में और बेड बढ़ाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय कुमार लंगेह, सभी सडीएम, बीएमओ, जनपद सीईओ, सीएमएचओ, जिला टीकाकरण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे।
पटपरिया वार्ड माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित, जोन क्षेत्र के सभी दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
नगर निगम अम्बिकपुर के वार्ड क्रमांक 11 पटपरिया वार्ड में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर अम्बिकापुर श्री प्रदीप साहू ने पटपरिया वार्ड के चारो दिशाओं में क्षेत्र तय कर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। चिन्हांकित क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगें। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी । सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन पूर्व में ललिता तिर्की के घर के पूर्वी कोने से रंजीत खलखो के घर के दक्षिणी कोने तक, पश्चिम में रंजीत खलखो के घर के पश्चिमी कोने से ललिता तिर्की के घर के उत्तरी कोने तक, दक्षिण में रंजीत खलखो के घर के दक्षिणी कोने से पश्चिमी कोने तक। इसी प्रकार उŸार में ललिता तिर्की के घर के उŸारी कोने से पूर्वी कोने तक को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। सहायक राजस्व निरीक्षक श्री रविन्द्र लाल प्रभारी अधिकारी एवं उप अभियंता श्री श्रीमती प्रियंका पटेल को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।