अक्कू रिजवी/कांकेर : जिले के अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसल बीमा का लाभ देने के उद््देश्य से फसल बीमा सप्ताह का आयोजन 01 से 07 जुलाई तक किया जा रहा है। जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव श्री शिशुपाल शोरी ने आज फसल बीमा रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर, कलेक्टर श्री चन्दन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, जनपद सदस्य राजेश भास्कर सहित जनप्रतिनिधिगण, ग्रामीणजन एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने किया फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना
