जांजगीर-चाम्पा : बाराद्वार पुलिस ने विद्युतीकरण कार्य के लिए रखे साढ़े 5 लाख के तार, लोहे के खम्भे, बिजली मीटर और कंडक्टर की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले का चौथा आरोपी मनीष मसीह फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. चारों आरोपी बिलासपुर जिले के हिर्री थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है.
दरअसल, बाराद्वार क्षेत्र के मुक्ताराजा सब स्टेशन से अकलसरा सब स्टेशन तक विद्युतीकरण कार्य हो रहा है. इसे लेकर ठेकेदार ने तार, बिजली खम्भे, मीटर समेत लाखों के अन्य सामान रखे थे. इसमें से साढ़े 5 लाख के तार, खम्भे, मीटर और कंडक्टर चोरी हो गए. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और फिर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 3 आरोपियों से 2 लाख 41 हजार का सामान जब्त किया गया है, वहीं मामले का चौथा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.