जांजगीर-चाम्पा : मुलमुला थाना परिसर में निर्मित योग केंद्र का शुभारंभ बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी ने किया. प्रदेश के थानों में मुलमुला थाना ऐसा पहला थाना है, जहां योग केंद्र बनाया गया है और यहां 15 दिवसीय योग शिविर की शुरुआत की गई है. थाना परिसर के इस योग केंद्र में पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी योग करने शामिल हो सकेंगे. दरअसल, मुलमुला थाना परिसर में मंदिर का निर्माण किया जा रहा था. इस पर आपत्ति आई तो इसका निर्माण रोक दिया गया था. अब इस जगह को योग केंद्र बनाया गया है. यहां आईजी रतन लाल डांगी ने थाना का निरीक्षण भी किया और सभी जानकारी लेते हुए पुलिसकर्मियों से उनकी समस्या से अवगत हुए.
प्रदेश का पहला थाना बना मुलमुला, योग केंद्र का हुआ शुभारम्भ
