प्रांतीय वॉच

पैराडाइज स्कूल के बच्चों द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर ऑनलाइन एक्टिविटी

  • राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बच्चों ने भी लिया भाग

अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर जिले की जानी-मानी विख्यात हायर सेकेंडरी स्कूल पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस पर ऑनलाइन एक्टिविटी की गई इसके साथ ही पैराडाइज स्कूल के बच्चों द्वारा अपने आसपास के डॉक्टर को शुभकामनाएं ग्रीटिंग और करोना महामारी में उनके द्वारा किए गए सेवा कार्य के धन्यवाद प्रेषित किया । नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन माध्यम द्वारा बच्चों ने डॉक्टर डे को प्रदर्शित करते हुए चिकित्सकीय सेवा के विषय में आकर्षक एवं संदेशप्रद चित्र बनाएं। स्वीच एवं डॉक्टर के वेशभूषा धारण कर उनके सेवा कार्य का अभिनय किया। नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर ऑनलाइन ड्राइंग में अंतरा झा, प्रीति शोरी, पुष्पांजलि साहू, योगिता निषाद, सेजल पिद्दा, आराध्या सिंह, अजमत, कनिका, सृश्रा नागे नेशनल डॉक्टर्स डे पर ऑनलाइन डॉक्टर्स एक्ट में पुष्कर विश्वकर्मा, अभिनव कौशिक, वंदना मरकाम, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने ऑनलाइन स्पीच फ़ॉर डॉक्टर्स डे में यश नेताम पीहू हिरदानी, योगिता निषाद, मोहम्मद आयन ने लेख लिखा। पैराडाइज स्कूल द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे पर इस प्रकार की एक्टिविटी करवाकर कोरोना महामारी के योद्धाओं को सच्चा सम्मान प्रदर्शित किया गया, जिससे बच्चों के मन में भविष्य में डॉक्टर बनकर देश एवं समाज की सेवा करने का भाव जागृत हुआ, ऑनलाइन एक्टिविटीज को संपन्न करने में प्राचार्य रश्मि रजक एवं वरिष्ठ शिक्षक अभिषेक कुमार, प्रीति झा, रूबी खान का विशेष सहभागिता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *