आफताब आलम/बलरामपुर : जिला के ब्लाक वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत बुढ़ाडाङ निवासी मृतिका सीता कुमारी पति रूपेंद्र सिंह जाति गोड ग्राम बूढ़ाडांड के द्वारा रात मे अपने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है परिजनो द्वारा पुलिस चौकी वाड्रफनगर में सुचना दिया गया सुचना उपरान्त मृतिका नवविवाहीता होने से चौकी प्रभारी द्वारा वाड्रफनगर तहसीलदार को सुचना दिया गया एवं चौकी प्रभारी एवं तहसीलदार के द्वारा मौके पर पहुँच कर शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए वाड्रफनगर भेजा गया। बताया जा रहा है कि मृतिका का विवाह 29 सितंबर 2020 को हुआ था मृतिका का आत्महत्या का कारण अज्ञात हैं पुलिस जांच मे जुटी हैं ।
नवविवाहिता के फांसी पर लटकती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस
