प्रकाश नाग/केशकाल : शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केशकाल में अब सह शिक्षा (को-एजुकेशन) का शुभारंभ हो गया है। जिसके तहत अब विद्यालय में बालिकाओं के साथ साथ बालक भी प्रवेश ले कर अध्ययन कर सकेंगे। विद्यालय में लगातार घट रही दर्ज संख्या को देखते हुए शाला समिति की बैठक में इस विषय पर चर्चा कर जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत करवाया गया था जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में को-एजुकेशन शुरू करने की अनुमति दे दी है।
जानकारी देते हुए शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय की प्राचार्या अनिता झा ने बताया कि विगत वर्षों से हमारे विद्यालय में छात्राओं की दर्ज संख्या घटती जा रही थी। इस सम्बंध में विगत दिनों हुई शाला समिति की बैठक में चर्चा की गई थी। बैठक में शाला समिति के सदस्यों की सहमति से को-एजुकेशन की शुरुआत करने का निर्णय लिया गया था साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी महोदय को भी अवगत करवाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा के मौखिक आदेशानुसार अब हमारे विद्यालय में सह-शिक्षा (को-एजुकेशन) की शुरुआत की गई है। इसके तहत अब कन्या शाला में बालिकाओं के साथ साथ बालक भी प्रवेश ले सकते हैं। प्राचार्या ने कहा कि केशकाल क्षेत्र के जो भी पालक अपने बालक-बालिकाओं का प्रवेश करवाना चाहते हैं वह विद्यालय के शिक्षकों से सम्पर्क कर के प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं।