- वार्ड क्रमांक आठ के पार्षद मोहम्मद वाहिद अली भी बैठक में हुए शामिल
आफताब आलम/बलरामपुर : बलरामपुर जिले के नगर पंचायत कुसमी मे शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना को लेकर चर्चा हुआ और योजना का लाभ हितग्राही को कार्यादेश देते हुवे दिया गयानगर पंचायत सीएमओ एसके दुबे के द्वारा हितग्राही को समझाइश देेकर हितग्राहीयो को अपना मकानस्वयं से बनाने हिदायत दिया गया किसी ठेकेदार को बनाने का जिम्मा ना सौपेने कहा गया । सीएमओ दुबे ने हितग्राहियों को बताया कि उस घर में आप सबको ही रहना है सबसे बड़ी बात तो यह है कि आपको शासन के तरफ से ना डायवर्सन की जरूरत है ना किसी प्रकार का टैक्स देने की जरूरत है। लगभग 50 लोगो का आवास स्वीकृति हुई है जिसमें सभी हितग्राही को नगर पंचायत बुलाकर बैठक में समझाइस दिया गया वही वार्ड क्रमांक आठ के पार्षद मोहम्मद वाहिद अली भी बैठक में शामिल हुए और उपस्थित नगर वासियो को शासन के योजना के बारे में बताते हुए हितग्राही को लाभ लेने के लिए प्रेरित भी पार्षद वाहिद के द्वारा किया गया | इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत नगर पंचायत उपाध्यक्ष जावेद रहमानी वार्ड क्रमांक आठ के पार्षद मोहम्मद वाहिद अली नगर पंचायत कुसमी के प्रधानमंत्रीआवास के प्रभारी पंकज चौहान वार्ड क्रमांक एक के पार्षद छत्रपति, इंजीनियर महेंद्र पैकरा , मुन्ना राजवाड़े एवं दर्जनों हितग्राही मौजूद रहे जिसमे नौशाद अली, प्रेम राम, अख्तर अली, चंदन नगेसिया उपस्थित होकर कार्य आदेश प्राप्त किए ।