बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : मिनी स्टेडियम सुकमा में एक बोर खनन की थी शख्त आवश्यकता आज कवासी हरीश जी की उपस्थिति में बोर खनन का कार्य हुआ शुरू तोंगपाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री लक्ष्मन कश्यप ने पूजा अर्चना कर की शुरूआत इस दौरान वार्ड पार्षद शेख गुलाम खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, भूतपूर्व पार्षद रम्मू राठी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शेख सादिक, शेख नजीर, क्लब के सदस्य रहे मौजूद|साथ ही सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू जी की मौजूदगी मेंआज वार्ड नं 13 में भी बोर किया गया।जहाँ वार्ड की सक्रिय पार्षद पदमा जायसवाल जी,युवा नेता तरुण जायसवाल जी,युवा नेता शेक सादिक,भाई बिल्लू समेत वार्डवासी मौजूद रहे।
मंत्री कवासी लखमा सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश के अथक प्रयासों से सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू ने खिलाड़ियों की मांग की पूरी
