राजशेखर नायर /नगरी : नगरी सिहावा में इन दिनों एक बार फिर गुड़ाखू, तंबाकू गुटका पाउच,की कालाबाजारी जोरों शोरों से की जा रही है। नगरी के कुछ व्यापारी द्वारा अवैध राशि वसूली जा रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुड़ाखू और पाउच दुगने रेट में बेचे जा रहे हैं, आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है ? जबकि उचित दामों पे व्यापारियों को सामग्री उपलब्ध हो रहा है। ऐसे में ग्रामीण अंचल के व्यापारियों को दुगनी रेट में बेचना आपराधिक श्रेणी में आते हैं. ऐसे भ्रष्ट एवं करप्ट व्यापारीयो पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किंतु निंदनीय है, कि संबंधित आला अधिकारी सभी बातों से आवत होते हुए भी अनभिज्ञ होने की प्रपंच रचते हैं। शासन से मिलने वाले मानदेय राशि से संबंधित आला अधिकारियों के मना संतुष्टि नहीं होती इसलिए कालाबाजारी करने वालों को संरक्षण देते हैं। जिसके चलते कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के हौसले चौथे आसमान पर है।
नगरी सिहावा में एक बार फिर गुड़ाखू, तंबाकू, गुटका पाऊच की कालाबाजारी जोरों शोरों
