प्रांतीय वॉच

राष्ट्रीय राज्यमार्ग में हो गए है जानलेवा गड्ढे विभाग के पास गड्डो को भरने नही है बजट

Share this
  • अधिकारी के पास एसी का बिजली बिल भुगतान करने के लिए बजट है पर जनता को सुरक्षित रखने के लिए सड़क किनारे हुए गड्डो में मुरुम डालने के लिए बजट नही है
यामिनी चन्द्राकर / छुरा : गरियाबंद से कोमाखान राष्ट्रीय राज्यमार्ग के सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढे हो गए है जिसके चलते आये दिन इस सड़क में दुर्घटानाये होना आम बात हो गई है लेकिन सबकुछ जानकर भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सड़क किनारे हुए इन जानलेवा गड्डो को पटवाने में कोई दिलचस्पी नही लेना समझ से परे है क्या विभाग इस सड़क पर हुए जानलेवा गड्डो में कोई बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहा है या फिर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहा है ऐसे सैकड़ो सवाल अब क्षेतवासियो के मन मे उठने लगा है कि आखिर कब लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागेगी और क्षेतवासियो के लिए बनी सबसे बड़ी समस्या से उन्हें निजात दिलाएगी।आज फिर इस सड़क किनारे हुए बड़े गड्ढे से एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया मिली जानकारी के अनुसार एक स्कारिपियो गाड़ी  कोमाखान की तरफ से छुरा की ओर आ रहीं थी कि दादरगांव पुराना के सिन्हा कम्प्यूटर एवं फोटो कॉपी सेंटर के पास विपरीत दिशा से आ रही गाड़ी को साइड देते हुए बड़े गड्ढे में जा घुसी उस वक्त गाड़ी की रफ्तार कम थी जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोट नही लगी लेकिन अगर गाड़ी तेज गति में तो निश्चित तौर पर बड़ी दुर्घटना से भी इंकार नही किया जा सकता है जो गाड़ी गड्ढे में घुसी थी उस गाड़ी के आगे  नम्बर प्लेट पर लाल पट्टी में अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरा लिखा हुआ था।गौरतलब बात है कि किसी भी राष्ट्रीय राज्यमार्ग की रखरखाव की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की होती है विभाग के अधिकाकारियो द्वारा सड़क की मरम्मत से लेकर साइड पट्टी में मुरुम डलवाने का काम विभाग द्वारा करवाया जाता है लेकिन गरियाबंद लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि सड़क किनारे हुए गड्डो में मुरुम डलवाने के लिए विभाग के पास फंड नही है वही इस मामले में विभाग के जिले एसी रूम में बैठे अधिकारी का कहना है कि अभी मुरुम डलवाने के लिए खदान नही है आगे टेंडर जारी किया जाएगा फिर मुरुम डलवाया जाएगा। तो साहब जी से निवेदन है कि मुरुम आप जब भी दिलवाओ लेकिन कम से कम सड़क किनारे हो गए जान लेवा गड्डो में सावधानी का सूचना बोर्ड तो लगवा दीजिए ताकि इस सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को पता तो चल जाये कि यहां पर गड्ढे है जिससे गड्डो से होने वाली दुर्घटना से लोग बच सके कि इसके लिए भी विभाग के पास कोई बजट नही है।अब क्षेत्र की जनता को है किसी मसीहा का इंतजार जो इस सड़क किनारे हुए गड्डो में मुरुम डलवाने बजट का कर सके जुगाड़ क्षेत्र के विधायक और सासंद नही दे रहे है जनता की समस्याओं पर ध्यान जिम्मेदार अधिकारी बजट का बहाना बना कर अपनी जिम्मेदारी से हट रहे है पीछे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *