राजशेखर नायर /नगरी। सर्व धर्म सेवा समिति नगरी के अध्यक्ष सन्नी छाजेड़ ने नगरी शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर ठाकुर से भेंट कर स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक सीलिंग फैन व एलइडी बल्ब भेंट की। चर्चा में समाज सेवी सन्नी छाजेड़ ने बताया की स्वास्थ्य केंद्र में मृत देह सुरक्षित रखने के कक्ष में पंखा व बल्ब ना होने से मेरी तरफ से उस कक्ष में लगाने एक पंखा व बल्ब मेरी तरफ से भेंट की गई।
सन्नी छाजेड ने शासकिय स्वास्थ्य केंद्र को पंखे व बल्ब भेंट किए
