संतोष ठाकुर/तखतपुर । चैत्र नवरात्रि को लेकर मां महामाया मंदिर तखतपुर में तैयारी प्रारंभ हो गई है। इस बार कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ जाने से शासन की गाइड लाइन का भी पालन किया जाएगा। नवरात्रि पर्व में तेल एवं घृत ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाएगा। तेल के लिए सात सौ रुपये और घृत ज्योति कलश के लिए इक्कीस सौ रुपये की राशि निर्धारित की गई है। ज्योति कलश प्रज्ज्वलित करने के लिए श्रद्धालु समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ,कोषाध्यक्ष दिलीप तोलानी, सचिव यतेंद्र दुबे, काशी अग्रवाल व रामायण पान सेंटर, तिलक ताम्रकार से संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। मां महामाया मंदिर में श्रद्धालु श्रद्धा के साथ नवरात्रि के दोनों पर्व पर ज्योति कलश प्रज्वलित कराते हैं। नौ दिन तक माता का विशेष पूजा अर्चना के साथ श्रृंगार किया जाता है। रात्रि में होने वाले आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं। इस बार नवरात्रि तेरह अप्रेल से इक्कीस अप्रैल तक है।मंदिर की साफ सफाई, रंग रोगन का काम शुरू कर दिया गया है। समिति की ओर से इस बार शासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील श्रद्धालुओं से की गई है।मंदिर में दर्शन करते समय सोशल डिस्टेनसिंग का पालन के साथ मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है।किसी भी मूर्ति को छूने की मनाही है। पर्व के दौरान मंदिर में सेनेटाइजर की ब्यवस्था की जा रही है।
13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि-मंदिर की साफ सफाई, रंग रोगन का काम शुरू
